30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बडे तालाब में मिला मृत मगरमच्छ

खण्डार. कस्बे के बड़े तालाब में बुधवार को एक मृत मगरमच्छ मिला। जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। ग्रामीण मुकेश,मुकुट, गोपाल आदि ने बताया कि बुधवार सुबह वे तालाब पर नहाने गए तो वहां पानी में मृत मगरमच्छ पड़ा हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Ojha

Oct 06, 2016

खण्डार. कस्बे के बड़े तालाब में बुधवार को एक मृत मगरमच्छ मिला। जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। ग्रामीण मुकेश,मुकुट, गोपाल आदि ने बताया कि बुधवार सुबह वे तालाब पर नहाने गए तो वहां पानी में मृत मगरमच्छ पड़ा हुआ था। एक बारगी तो लोग मगरमच्छ को देख कर डर गए, लेकिन काफी देर तक उसमें हलचल नहीं होने से उसके मृत होने का पता चला।

लोगों ने सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मृत मगरमच्छ को वन विभाग की गिलाई सागर चौकी लेकर गए और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई। ग्रामीणों नेबताया कि ग्रामपंचायत की ओर से तालाब में सिंघाड़े की खेती का ठेका दिया जाता है। लोगों का कहना है कि सिंघाड़े की फसल में कीटनाशक के प्रयोग से मगरमच्छ की मौत हो गई है।

जांच के बाद कारण का पता चलेगा

मगरमच्छ के मरने के कारण का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम करवाया लिया गया है। जांच होने के बाद कारणों का पता चलेगा।

मोहन लाल गुप्ता, वन अधिकारी रेन्ज खण्डार