30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश,जागरूकता रैली निकाली

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर

सवाईमाधोपुर . राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को Óबेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओÓ विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति डॉ. विमला शर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने शिवरार्थियों को संबोधित करते हुए बेटी के महत्व पर प्रकाश डाला।

सीओ गाइड दिव्या ने बताया कि रैली स्काउट मैदान से शुरू होकर आवासन मण्डल के विभिन्न सेक्टरों से होती हुई पुन: स्काउट मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसके बाद द्वितीय सत्र में संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक संतोष मथुरिया, मंजू बालौत ने शिवरार्थियों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनराओं की जानकारी दी। इस दौरान महावीर जैन चेल्सी बालोत व रामपाल बालौत आदि मौजूद थे।

बाल विवाह दुष्परिणामों के बारे में बताया
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से अडूण्डी गांव में बाल विवाह की रोकथाम पर जनजागरूकता संगोष्ठी हुई। क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार बैरवा ने बाल विवाह के दुष्परिणामोंं एवं इसकी रोकथाम के उपायों के बारे में बताया। बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है। लड़की की 18 वर्ष व लड़के की 21 वर्ष की उम्र से पहले विवाह करना कानूनी अपराध है। बाल विवाह से बच्चों की पढ़ाई एवं शारीरिक विकास तथा उनकी आर्थिक प्रगति पर विपरित प्रभाव पड़ता है। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

कानून की दी जानकारी
छाण. तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वावधान में गुरुवार को अटल सेवा केन्द्र छाण में विधिक शिविर आयोजन पीएलवी हरिप्रसाद गुर्जर ने किया। लोगों को कानूनी व योजनाओं की जानकारी दी। सवाईमाधोपुर के इंद्रा मैदान में 24 मार्च को होने वाले जिला विधिक शिविर की जानकारी दी एवं पम्पलेट वितरित किए।

नवरात्र के पांचवें दिन रही माता मंदिर में भीड़
चौथकाबरवाड़ा. कस्बे में स्थित चौथ माता मंदिर पर चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन गुरुवार को भी माता मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ रही। माता मंदिर पर भक्तों की अधिकता को देखते हुए चौथ माता ट्रस्ट तथा पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर पर भक्तों की सुरक्षा को लेकर माकूल व्यवस्था की गई है। साथ ही ट्रस्ट की ओर से गणेश बगीची में यात्रियों के लिए पंगत प्रसादी का भंडारा लगाकर यात्रियों को प्रसादी खिलाई जा रही है। मंदिर मार्ग में भी यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग