बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
www.patrika.com/rajasthan-news

सवाईमाधोपुर. राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की दोनों इकाइयों में जिला पीसीपीएनडीटी सेल के तत्वावधान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक आशीष गौतम ने डॉटर्स आर प्रीशियस डेप कार्यक्रम पर जानकारी दी। स्वयंसेविकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के कानूनी प्रावधानों, मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख की प्रोत्साहन राशि इनाम,108,104 टोल फ्री नम्बर, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए आमजन की सोच में बेटा बेटी एक समान समझना, बेटी को बोझ नहीं मानना व बेटी को शिक्षा दिलाने के साथ ***** चयन करने वाले या करवाने वाले की पुख्ता सूचनाएं देने, प्रचार-प्रसार करने तथा बेटियों को बचाना है तो बेटों को समझाना ही होगा आदि पर जानकारी दी। कार्यक्रम में शिविर प्रभारी डॉ. विजय सिंह मावई, राजेश मीना तथा कार्यवाहक प्राचार्य राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज