
गंगापुरसिटी मंडी में कृषि जिंस की तुलाई करते पल्लेदार।
गंगापुरसिटी. कृषि जिंस कारोबार के लिए प्रसिद्ध स्थानीय कृषि उपज मंडी में इन दिनों जिंसों की आवक में कमी है। सरसों को छोड़कर अन्य जिसों की आवक में पिछले दिनों की तुलना में कमी आई है। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि सीजन का अंतिम समय होने के कारण आवक में गिरावट है।
एक पखवाड़े बाद नई फसल आने पर अच्छी आवक की उम्मीद है। गौरतलब है कि मंडी में गेहूं, बाजरा, तिल्ली, सरसों की आवक अधिक होती है, लेकिन इन दिनों सरसों को छोड़ कर अन्य जिसों की कम आवक हो रही है।
आवक पर नजर
मंडी सूत्रों के अनुसार गेहंू की 3 जनवरी को 332 बोरी, 2 जनवरी को 142 बोरी, 1 जनवरी को 161 बोरी और 31 दिसम्बर को 61 बोरी की आवक हुई है। वहीं बाजरा 3 जनवरी को 576 बोरी, 2 जनवरी को 296 बोरी, 1 जनवरी को 105 बोरी तथा 31 दिसम्बर को 102 बोरी की आवक रही। इसी प्रकार तिल्ली की 3 जनवरी को 102 बोरी, 2 जनवरी को 186 बोरी, 1 जनवरी को 112 बोरी तथा 31 दिसम्बर को 109 बोरी की आवक हुई थी।
सबसे अधिक सरसों की आवक
मंडी में आवक में मामले में सरसो उपज सदाबहार बनी हुई है। अन्य उपजों की तुलना में सरसों की आवक अधिक हो रही है। मंडी सूत्रों के अनुसार 3 जनवरी को मंडी में 964 बोरी सरसो की आवक हुई। वहीं 2 जनवरी को 2035 बोरी, 1 जनवरी को 860 बोरी तथा 31 दिसम्बर को 763 बोरी सरसो की आवक हुई थी।
माह के अंत तक बढ़ेगी आवक
सूत्रों के अनुसार मंडी में कृषि जिंसों की आवक नई फसल तैयार होने पर जनवरी माह के अंत तक बढ़ेगी। माह के अंत में सरसो की आवक शुरू होगी। इसके बाद गेहंू और उसके बाद चना की आवक का दौर शुरू होगा। व्यापारियों को इस बार अच्छी पैदवार का अनुमान है। ऐसे में नई फसल से मंडी के गुलजार रहने की संभावना जताई जा रही हैं।
सीजन का अंत है
फिलहाल सीजन का अंत समय चल रहा है। ऐसे में पिछले दिनों की तुलना में जिंसों की आवक में कमी है। नई फसल तैयार होने पर बम्पर आवक होने की उम्मीद है।
कमलेश गोयल, अध्यक्ष, व्यापार मंडल गंगापुरसिटी।
Published on:
05 Jan 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
