30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूम के बरसी सावन की घटाएं, नदी नालों में आया उफान

झूम के बरसी सावन की घटाएं, नदी नालों में आया उफान

less than 1 minute read
Google source verification
boom came in river nallahs

Decrease of the rainy season of Jhoom, boom came in river nallahs

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर गुरुवार से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को सुबह से ही जिला मुख्यालय व आस-पास के इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश का यह दौर दोपहर तक चलता रहा। इसके बाद भी शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश से जहां किसानों को राहत मिली वहीं सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय पर गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक 139 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर आगे भी जारी रहेगा।


बांधों में बढ़ी आवक
अच्छी बारिश के कारण अब बांधों में पानी की आवक में इजाफा हो रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार मानसरोवर बांध में व गिलाई सागर में 17-17 फीट जल स्तर पहुंच गया।


झरेटी में आया पानी
बारिश के कारण शेरपुर की झरेटी में पानी का स्तर बढ़ गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।


मकानों में भरा पानी, हजारों का नुकसान
पीपलवाड़ा. बहनोली गांव में बारिश के पानी से कच्चे मकान व पक्की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर कार्यवाहक विकास अधिकारी भगवानसहाय गुप्ता, ग्राम पंचायत एलडीसी हेमराज बैरवा, राजेश मीना, राजस्व पटवारी कमलेश मीना मौके पर पहुंचे। कार्यवाहक विकास अधिकारी ने अवरूद्ध नालों को साफ करवाने का निर्देश दिया। लोगों ने बताया कि बरसाती नालों पर अतिक्रर्मियों ने दीवार बनाकर पानी की निकासी का रास्ता रोक दिया। इससे बारिश का पानी मकानों में घुसने से कच्चे मकान व पक्की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। इससे घरेलू सामान, अनाज, बिस्तर, चारपाई व मवेशियों का चारा खराब हो गया। साथ ही पीपलवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के गोदाम में पानी भरने से यूरिया, डीएपी के कट्टे खराब हो गए।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग