8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-Mumbai Expressway: डरा रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चालक नहीं भर पा रहे रफ्तार; कारण जान चौंक जाएंगे आप

सबसे सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसों में करीब सवा सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

2 min read
Google source verification

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार भरने के दिखाए गए ख्वाब हवाई साबित हो रहे हैं। आम हाईवे की अपेक्षा दोगुना टोल चुकाने के बाद भी यहां वाहन की रफ्तार भरना आसान नहीं है। एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार भरने वाले कई लोग जान गंवा चुके हैं तो कई घायल हो गए हैं। वर्तमान में भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क के हालात संभावित हादसों को बयां कर रहे हैं। राजस्थान पत्रिका टीम ने एक्सप्रेस-वे के हालातों को लेकर सवाईमाधोपुर के कुश्तला से लालसोट के बीच की दूरी तय की तो हालात डराने वाले मिले।

हो चुके हैं कई हादसे

सबसे सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसों में करीब सवा सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें सवाईमाधोपुर जिले में चार माह पहले शुरू किए एक्सप्रेस-वे पर बौंली थाना क्षेत्र में 5 मई को वैन में सवार 6 जनों की मौत हो गई थी। वहीं इसी वर्ष फरवरी माह में अलवर जिले की सीमा में एक्सप्रेस-वे पर सांड आ जाने से चार कारों की भिड़ंत हो गई थी। इनमें से एक कार पलट गई थी। हादसों में चार कारों में सवार 10 लोग घायल हुए थे। इनमें एक कार चालक सवाईमाधोपुर का निवासी था। एक्सप्रेस-वे पर 17 मई को भांडारेज मोड के समीप पिलर संख्या 182 पर अचानक सड़क धंसने से 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया था। वहीं 21 मई को लालसोट क्षेत्र में बड़ का पाड़ा इंटरचेंज पर गेहूं के कट्टों से भरा एक ट्रेलर पलट गया था।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: 1.19 लाख पेड़ों की कटाई पर हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक लगाई रोक

बारिश से निकली सड़क के नीचे से मिट्टी, जगह-जगह दरारें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के चलते कई जगह सड़क धंस चुकी है और इसमें दरारें आई हुई हैं। वहीं बारिश से सड़क की पुलिया के नीचे से मिट्टी निकलने से यह खोखली हो रही हैं। इसके चलते कुछ जगह गहरे गड्ढे भी है। सड़क पर बांयी तरफ चलना तो खतरे से खाली नहीं है।

मरम्मत के नाम पर भी खानापूर्ति

सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के बाद वर्तमान में एनएचएआइ यहां मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करने में लगा है। वास्तविकता यह है कि यहां जो गड्ढे स्पष्ट दिख रहे हैं, बस वहीं भरे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में फ्री गेहूं को लेकर आई बड़ी खबर, PM मोदी ने दिवाली से पहले दिया ये बड़ा तोहफा