सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी में सोमवार को किसान संघर्ष मंच (भूप्रेमी) एवं जागरूक किसानों की ओर से किसान संसद का आयोजन किया। संसद के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री के नाम कृषि उपज मण्डी के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरसों के भाव 6000 से कम नहीं रखने, व्यापारियों, उद्योगपतियों और सरकार का गठजोड़ तोड़कर किसानों के पसीने की कमाई की सही कीमत लगाकर खरीदने, सरकारी कांटा लगाने, सरसो की लूट को रोकने की मांग की। मुकेश भूप्रेमी ने बताया कि दिल्ली में हुई किसान महापंचायत का समर्थन करते हुए एमएसपी की गारंटी को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी व बीमा, बिजली और बीज के मामले में होने वाली भारी गड़बडिय़ों को खत्म करने, बारिश से हुए खराबे से नुकसान की तुरंत गिरदावरी कराकर बीमा एवं आपदा कोष के माध्यम से किसानों को मुआवजा देने की मांग की।
मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
मंच के शंकरलाल पीलोदा ने बताया कि कृषि उपज मंडी में दर्जनों खामियां कमियां हैं। विशेषकर गड़बडिय़ों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। भावों का डिस्प्ले करने, कृषि जींस की बोली बढ़त राशि पांच-दस रुपए की बजाय सो-दो सौ रखें। कृषि उपज मंडी में सरसों को फैलाना और छलना बंद करने, 50 किलो के कट्टे की बजाय क्विंटल के हिसाब से मजदूरी लेने आदि मांगे रखी। इस दौरान मथुरा लाल पटेल, रामलाल पटेल,छुट्टन लाल, शांतिलाल, रतनलाल, सलाम, हामिद, हनुमान आदि मौजूद थे।
सवाईमाधोपुर. कृषि उपज मण्डी में मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते किसान।