2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता के बीच से गायब जनप्रतिनिधि

जनता के बीच से गायब जनप्रतिनिधि

2 min read
Google source verification
दानिश अबरार को पेयजल की समस्या बताते ग्रामीण।

प्रदेश संयोजक दानिश अबरार को पेयजल की समस्या बताते ग्रामीण।

सवाईमाधोपुर. कांग्रेस कमेटी के सदस्य व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार ने 25 दिवसीय दौरे के तहत सोमवार को भडेरडा, रामसिंहपुरा, माधोसिंहपुरा, हिम्मतपुरा, नयापुरा की ढाणी आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया। अबरार ने बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट गहराया हुआ है। ऐसे में समय में जनप्रतिनिधियों को आमजन के बीच होना चाहिए। लेकिन जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जनता के बीच से गायब है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। पेयजल उपलब्ध कराने में फेल हुए सरकारी तंत्र से लोग आए दिन सड़क पर जाम व प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है।


इफ्तार किट बांटे
सवाईमाधोपुर. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया की ओर से सोमवार को इफ्तार किट वितरित किए गए। पीएफआई के जिला अध्यक्ष आबिद खान ने बताया कि रमजान के बरकत महीने में इफ्तार किट के माध्यम से एक माह का राशन वितरित किया जाता है।


सोलर बैट्रियां चोरी
लहसोड़ा. गांव के बैरवा बस्ती में सोमवार को सोलर लाइट की बैट्रियां चोरी हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से गांव के मुख्य चौराहे पर करीब 20 सौलर लाइटें लगा रखी हैंए लेकिन सभी लाइटों की बैट्रियां चोरी हो गई हैं। ऐसे में रात को सड़कों पर अंधेरा रहता है।


आग से जला ईंधन
भगवतगढ़. ग्राम पंचायत मुख्यालय लोरवाड़ा में शाम करीब सात बजे अचानक वैष्णव मंदिर के पास स्थित बाड़े में आग लगने से यहां रखे कंडे एवं लकड़ी आदि जलकर खाक हो गए।लोरवाड़ा सरपंच रसाली देवी एवं भोरसिंह मीना ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने की सूचना अग्निशमन कार्यालय सवाई माधोपुर को भी दी गई। भोरसिंह मीना ने बताया कि अग्निशमन गाड़ी के पहुंचने से पूर्व ही लोगों के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया। आग से रामसिंह पुत्र मूलचंद मीना, ओम प्रकाश पुत्र कन्हैया लाल मीना, रामधन पुत्र गजानन्द मीना तथा रामखिलाड़ी पुत्र मूलचंद मीना के बाड़ों में रखे कंडे एवं लकड़ी आदि जलकर राख हो गए।


सदबुद्धि यज्ञ कल
सवाईमाधोपुर. पेयजल संकट को लेकर आए दिन सड़कों पर उतर रहे आमजन की परेशानी से बेखबर स्थानीय विधायक की सद्बुद्धि के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से 30 मई को शहर में सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा। यह जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष अली मोहम्मद ने दी।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग