scriptसंस्कारों के प्रति सजग रहने पर जोर, भाविप के दो दिवसीय प्रांत परिवार संस्कार शिविर का समापन | Emphasis on keeping the awareness of rites, culminating in Bhavip's tw | Patrika News

संस्कारों के प्रति सजग रहने पर जोर, भाविप के दो दिवसीय प्रांत परिवार संस्कार शिविर का समापन

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 07, 2019 02:58:39 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

संस्कारों के प्रति सजग रहने पर जोर, भाविप के दो दिवसीय प्रांत परिवार संस्कार शिविर का समापन

प्रांत परिवार संस्कार शिविर में मंचासीन अतिथि।

रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रांत परिवार संस्कार शिविर में मंचासीन अतिथि।

सवाईमाधोपुर. भारत विकास परिषद् मानटाउन एवं हम्मीर शाखा के तत्वावधान में रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में आयोजित दो दिवसीय प्रांत परिवार संस्कार शिविर का रविवार को समापन हुआ। मानटाउन एवं हम्मीर शाखा सचिव ज्ञानेन्द्र दत्त शर्मा एवं राजेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि जसकौर मीना, आरती रानी भदौरिया, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के पूर्व अध्यक्ष विमल अग्रवाल, संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमान सिंह, परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष डीके मंगल, राष्ट्रीय चैयरमैन पीके जैन, उत्सव संस्कार के निदेशक हेमंत गर्ग आदि ने शिरकत की। पूर्व विधायक दीयाकुमारी ने कहा कि भारत विकास परिषद भारतीय संस्कृति, संस्कारों को संरक्षण प्रदान करते हुए उनका उत्थान कर रही है।

इससे बच्चे संस्कार, सेवा, समर्पण सम्पर्क और सहयोग के पांच तत्वों के महत्व जान सकेंगे। उन्होंने परिषद के कार्यों की प्रशंसा की। यह समाज के लिए प्रेरणादायी व लाभप्रद है। अन्य अतिथियों ने आज के परिवेश में संस्कारों के प्रति सजग रहने व कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान डॉ.अंजनी मथुरिया, परिषद् के प्रांतीय सचिव दिनेश गर्ग, निर्मल जैन, प्रांतीय संरक्षक हरिप्रसाद शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश गर्ग, सुरेश गोयल, जिला महामंत्री अरविन्द गौत्तम, जिला उपाध्यक्ष मीरा सैनी, पार्षद अल्का शर्मा, कृष्णा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग आदि मौजूद थे।

सम्मान समारोह में की शिरकत
सवाईमाधोपुर. आलनपुर स्थित चमत्कारेशवर जैन मंदिर में रविवार को सम्मान समारोह हुआ। इसमें पूर्व विधायक दीयाकुमारी ने शिरकत कर 89 तपस्वियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने घडिय़ां वितरित की। उन्होंने कहा कि जैन समाज एक बुद्धिजीवि और प्रेरणादायी समाज है, जो कि लगातार समाजिक सेवा में प्रयासरत है। अंहिसा की शक्ति को पहचानकर हमें इसे जीवन में अपनाना चाहिए। संत संगत के माध्यम से प्रवचनों का आशीर्वाद लेना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य 108 सुकुमाल नंद , चन्द्र प्रकाश छाबड़ा अध्यक्ष चमत्कार मंदिर समिति, नरेश बज महामंत्री समिति , डॉ.शिखरचंद जैन, कैलाश जैन, अशोक जैन, पारस जैन आदि मौजूद थे।

बेटियों को बचाने पर दिया जोर
इसके बाद दीया कुमारी रणथम्भौर रोड स्थित ने एक होटल में पोरवाल राष्ट्रीय महिला मण्डल शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटी के महत्व को समझना अत्यन्त आवश्यक है। हमें बेटियों को बचाते हुए कन्या भ्रुण हत्या को रोकना होगा और उन्हें जन्म देकर शिक्षित, सुरक्षित, स्वस्थ व सक्षम बनाना होगा। इसमें विभिन्न समाजों को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर छगन लाल जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल समाज, मुकेश जैन महामंत्री, रेखा महामंत्री महिला मंडल, विमला अध्यक्ष महिला मण्डल, साधना, चित्रा, शिल्पा, सुरेखा आदि मौजूद थे।

शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस
पूर्व विधायक दीया ने कोली मोहल्ले में पहुंचकर कुछ दिन पूर्व टाइगर के हमले से हुई मौत के बाद नारोती देवी के परिवारजनों को ढांढस बंधाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो