1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से गिरकर संसदीय सचिव घायल, हाथ में आया फ्रै क्चर जयपुर एसएमएस में चल रहा उपचार

ट्रेन से गिरकर संसदीय सचिव घायल, हाथ में आया फ्रै क्चर जयपुर एसएमएस में चल रहा उपचार

2 min read
Google source verification
जयपुर में एसएमएस अस्पताल में भर्ती

संसदीय सचिव व खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल जयपुर में एसएमएस अस्पताल में भर्ती

सवाईमाधोपुर . संसदीय सचिव व खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल रविवार सुबह करीब सात बजे ईसरदा रेलवे स्टेशन पर इन्दौर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। इससे उनका हाथ फै्र क्चर हो गया। बाद में उन्हें जयपुर में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। गोठवाल उज्जैन मध्यप्रदेश में किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस सवाईमाधोपुर आ रहे थे। उन्हें सवाईमाधोपुर उतरना था, लेकिन नींद नहीं खुलने से वे ईसरदा तक चले गए। ईसरदा उतरने के लिए गेट पर खड़े हो गए। इस दौरान पीछे से किसी यात्री का धक्का लगने से वे चलती ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हो गए।


तीन- तीन घंटे रहा ट्रैक बाधित
सवाईमाधेापुर. कोटा रेलमार्ग पर इंद्रगढ़- आमली स्टेशन के बीच रविवार को सुबह व शाम को तीन- तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया। इससे रेलवे ट्रैक बाधित रहा। इससे कई टे्रने घंटों देरी से आई वहीं यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। सहायक मण्डल अभियंता आरएल मीणा ने बताया कि आमली से इंद्रगढ़ के बीच गेट नम्बर 138 पर अण्डरपास निर्माण व मैन लाइन पर गार्डर बिछाने के लिए ब्लॉक लिया गया। इसके चलते अवध एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस आदि कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। सोमवार को निर्माण कार्य के चलते ब्लॉक लिया जाएगा।


तेज आवाज में डेक बजाने पर किया गिरफ्तार
बौंली. थाना पुलिस ने तेज आवाज में ट्रैक्टर ट्रॉली में डेक मशीन बजाने पर कैलाश पुत्र रामलाल मीणा लालसोट, दयाराम मीणा पुत्र रामलाल मीणा हरकेश पुत्र रामोतार मीणा को गिरफ्तार कर ध्वनि यंत्रों को जब्त किया।

शांतिभंग में छह गिरफ्तार
चौथ का बरवाड़ा. कस्बा थाना पुलिस ने शांतिभंग में छह लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान हैड कांस्टेबल माधोसिंह ने बताया कि शांतिभंग में पप्पू, गोविन्द रैगर, राजेश मीना, शैतान सिंह, लोकेश सैनी, रामचरण को गिरफ्तार किया।



पीपलवाड़ा. थड़ोली ग्राम पंचायत के लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। पंचायत मुख्यालय पर कई महिनों से बंदरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है।
वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बंदर घरों में घुस जाते हैं व सामानों को नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार बंदरों के हमले से कई लोग घायल भी हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग