
सवाईमाधोपुर के बालिका आदर्श विद्या मंदिर में नव प्रवेशित विद्यार्थी।
सवाईमाधोपुर. जिलेभर में सोमवार को बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों की ओर से संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रम हुए। गायत्री शक्ति पीठ मानटाउन में बसन्त पंचमी व आचार्य श्रीराम शर्मा की जयंती मनाई गई। गायत्री परिवार के संयोजक शम्भूदयाल ने बताया कि वक्ताओं ने बसंत पंचमी के महत्व के बारे में जानकारी दी। इसी दिन गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम का भी जन्म हुआ था। इसलिए गायत्री परिवार के लिए बसंत पंचमी का विशेष महत्व है।
इस अवसर पर शहर की कॉलोनियों में कलश वितरित किए। इस दौरान बृजभूषण शर्मा, सुदर्शन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मुकेश माथुर आदि मौजूद थे। शहर के सरस्वती महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बसन्त पंचमी उत्सव में मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वन्दना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसी प्रकार ब्राइटसन पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में प्राचार्या बीएल सिसोदिया ने छात्र-छात्राओं को मां सरस्वती का पूजन की पौराणिक कथा बताई। शिवाजी सैकण्डरी आदर्श विद्या मंदिर में बसन्तोत्सव कार्यक्रम में अधिकांश छात्र-छात्राएं पीले वस्त्रों नजर आए। संस्था प्रधान गजानन्द शर्मा ने कई प्रेरक प्रसंग सुनाए। विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में प्रधानाचार्या रश्मि शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्र छात्राओं को बसंत ऋतु का महत्व बताया।
अरमान शिक्षण संस्थान में मुख्य अतिथि सूरजमल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इसी क्रम में खेरदा स्थित आदर्श आईटीआई में प्रबन्धक पिन्टी भारद्वाज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्या भारती सैकण्डरी स्कूल बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी प्रकार बालिका उमा आदर्श विद्या मंदिर में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसमें 11 विद्यार्थियों का नवप्रवेश किया गया। आचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि यज्ञ हुआ, जिसमें अभिभावकों ने आहूतियां दी। इसी प्रकार स्टेप बाई स्टेप इंग्लिश स्कूल में भी कई कार्यक्रम हुए।
बालेर. कस्बे सहित क्षेत्र के सरकारी व निजी विद्यालयों में बसन्त पंचमी उत्सव मनाया। रंगोली सजाई गई और बच्चों के तिलक लगाकर विद्या की देवी का पूजन किया। आदर्श प्राथमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया। मुख्य वक्ता चिंतामणि शर्मा पूर्व व्यख्याता थे। मुख्य अतिथि रामबाबू चतुर्वेदी, अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा थे। संचालन रामजीलाल शर्मा ने किया।
बौंली. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में बसन्त पंचमी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच राजेश गोयल थे। विशिष्ट अतिथि कुंजीलाल मीना रहे। अध्यक्षता प्रहलाद सैनी ने की। छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी व श्लोकपाठ किया। संचालन मनीता पाराशर ने किया। डॉ.धर्मसिंह गुर्जर, डॉ. जगदीश प्रसाद शर्मा, राजेन्द्रसिंह लखावत, लखन शर्मा एवं छात्र -छात्राओं ने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य संजय चावला ने 23 जनवरी को रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का आह्वान किया।
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में बंसत पंचमी पर सरदार शिवाजी सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय के निदेशक गोपाल खाण्डल व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा की। सरस्वती विद्यालय के बालक बालिकाओं ने रैली निकाली।
छाण.सरस्वती माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा खुर्द में छात्र कृष्णवतार जांगिड़ ने छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी का महत्व बताया। हेमराज बैरवा, महावीर कोली, किरण जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन धर्मेन्द्र जांगिड़ ने किया।
सूरवाल. राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सूरवाल में बसंत पंचमी मनाई। संस्था प्रधान सुनीता बसवाल, शिक्षक कमलेश शर्मा, उत्सव प्रभारी फिरोजाबी सहित कई ने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा राउमावि पढ़ाना, जड़ावता, करमोदा, मैनपुरा, अजनोटी, खाटकलां, सेलू आदि स्कूलों में भी बसंत पंचमी मनाई।
बहरावण्डा खुर्द. दौलतपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को बसन्त पंचमी उत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ किया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम गौतम, खेमराज मीना, रमेश मीना, सत्यप्रकाश सिंहल आदि मौजूद थे।
पीपलदा. कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार को बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया। इस दौरान निजी विद्यालय में सरस्वती माता की पूजा की। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने बसंत पंचमी के बारे बताया।
बाटोदा. निवालिया ढाणी गांव में सोमवार को बसंत पंचमी पर एक छात्र की स्मृति में भरतलाल मीना द्वारा सरस्वती प्रतिमा स्थापित कराकर प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इसके लिए पहले महिलाओं ने गाजे-बाजे के गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए साथ कलश यात्रा निकाली। इस मौके पर पंचायत क्षेत्र के सहित आस पास के विद्यालयों के शिक्षक व ग्रामवासी मौजूद थे। वहीं विद्यालयों में सरस्वती का पूजन किया गया। वहीं कस्बे के राउमावि, मॉडल विद्यालय, जीवद, बरनाला, मोरपा आदि में बसंत पंचमी मनाई।
Published on:
23 Jan 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
