11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ranthambore: रणथंभौर में इस बार आमने-सामने हुए दो लेपर्ड, दोनों में जमकर हुई जंग, जानिए फिर क्या हुआ

त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर दो लेपर्ड भिड़े, दोनों के बीच करीब डेढ़ से 2 मिनट तक जमकर लड़ाई हुई

Battle of the Leopard
रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर लेपर्ड। फोटो- पत्रिका

राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के टाइगर रिजर्व में कई बार बाघ आमने-सामने होते हुए देखे गए हैं, लेकिन इस बार रणथंभौर में दो लेपर्ड के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस पूरे नजारे को देखकर यहां मौजूद पर्यटक और श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। लोगों ने इस पूरे नजारे को अपने कमरे में कैद कर लिया।

त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग भिड़े

दरअसल बुधवार को श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर दो लेपर्ड दिखाई दिए। दोनों लेपर्ड एक दूसरे को आमने-सामने देखकर असहज हो उठे और हमलावर हो गए। इस दौरान लेपर्ड के बीच करीब डेढ़ से 2 मिनट तक जमकर लड़ाई हुई।

इसके बाद दोनों लेपर्ड ने जंगल का रुख किया। इस पूरी घटना को देखने के लिए मौके पर सुरक्षा को ताक पर रखकर लोगों की भीड़ लग गई। उल्लेखनीय है कि रणथंभौर में अक्सर बाघों को आमने-सामने होते हुए देखा जाता रहा है।

यह वीडियो भी देखें

लेपर्ड की संख्या

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में लेपर्ड की संख्या 100 से ज्यादा है। रणथंभौर की आरओपीटी, कुंडेरा, फलौदी और खंडार रेंज में लेपर्ड अच्छी तादाद में है। यहां पर्यटको को टाइगर के साथ लेपर्ड की भी साइटिंग होती है।

यह भी पढ़ें- रामगढ़ विषधारी में वर्चस्व की लड़ाई में सरिस्का से आए बाघ की मौत