Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारपीट मामले में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ FIR, भाजपा ने किया विरोध-प्रदर्शन

भाजपा मण्डल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित ने अपने साथ हुई मारपीट प्रकरण में मंगलवार को बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

2 min read
Google source verification

सवाईमाधोपुर/बौंली। भाजपा मण्डल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित ने अपने साथ हुई मारपीट प्रकरण में मंगलवार को बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें छह जनों को नामजद करते हुए 20-25 अन्य पर आरोप लगाए गए हैं। नामजद आरोपियों में विधायक के अलावा गनमैन प्रमोद, मुनिराज मीणा, सरफराज चौधरी, नजीब खां, विनोद मीणा शामिल हैं।

आरोप लगाया कि बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और उनके साथियों ने रविवार रात को कार रोककर हाथापाई की। साथ ही जान से मारने का प्रयास किया। इसके विरोध में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कस्बे में रैली निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस से मण्डल अध्यक्ष को सुरक्षा देने की मांग की। मामले की जांच सीआइडी-सीबी करेगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अंबेडकर प्रतिमा पर पट्टिका को लेकर हाथापाई पर उतरीं विधायक, BJP नेता के फाड़े कपड़े; देखें VIDEO

सभी मण्डलों में प्रदर्शन

घटना के विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष गुर्जर के नेतृत्व में कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए बौंली थाना पहुंचे। जहां विधायक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस विधायक ने कानून ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान का दुरुपयोग किया है। मंडल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित ने विधायक से जान को खतरा बताया और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। बुधवार को भाजपा जिले के सभी 17 मंडलों पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

पट्टिका लगाने को लेकर हुआ था विवाद

कस्बे में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेड़कर सर्किल पर बनी बाबा साहेब की प्रतिमा के चारों ओर पट्टिका लगाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता हनुमंत दीक्षित और कांग्रेसी विधायक इंदिरा मीणा के बीच सियासी विवाद हो गया था। बता दें कि विधायक इंदिरा मीणा का विवादों से पुराना नाता है। पूर्व में अपनी ही सरकार के प्रधान पति, पत्रकार व लाइनमैन के साथ मारपीट आदि आरोप लग चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग