30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

Ranthambore रोड पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को देख शटर बंद कर बचाई जान, महिलाओं ने लाठी व पत्थरों से किया वार और क्या कहा इस महिला ने

Ranthambore रोड पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को देख शटर बंद कर बचाई जान, महिलाओं ने लाठी व पत्थरों से किया वार और क्या कहा इस महिला ने

Google source verification

Sawai madhopur patrika hindi news बाइक पर आए बदमाशों ने विजय पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद विजय की पत्नी व मां ने शटर बंद कर विजय व अपनी जान बचाई। थोड़ी देर बाद जब विजय ने शटर खोला तो बदमाशों ने उसके सिर पर कांच की बोतल से वार कर दिया। इससे विजय घायल हो गया।

महिलाओं ने लाठी व पत्थरों से किया वार
इसके बाद विजय के परिवार की महिलाओं ने फायरिंग ( Firing ) करने वाले लोगों पर पत्थरों व लाठियों से वार किया। इसमें एक आरोपी सद्दाम निवासी रेलवे कॉलोनी के सिर पर पत्थर लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। सद्दाम के साथ आए राहिल आदि आरोपी मौके से भाग छूटे। घटना में आरोपी सद्दाम के सिर पर गहरी चोट आई है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।

News : तीन दिन पहले वारदात को दिया था अंजाम

पत्रकारों से की हाथापाई
मामले की जानकारी मिलते ही मानटाउन व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरोपी सद्दाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में घटना की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ भी वहां मौजूद एक समुदाय विशेष के लोगों ने हाथापाई की। लोगों में मीडिया कर्मियों के मोबाइल छीन लिए। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़