Sawai madhopur patrika hindi news बाइक पर आए बदमाशों ने विजय पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद विजय की पत्नी व मां ने शटर बंद कर विजय व अपनी जान बचाई। थोड़ी देर बाद जब विजय ने शटर खोला तो बदमाशों ने उसके सिर पर कांच की बोतल से वार कर दिया। इससे विजय घायल हो गया।
महिलाओं ने लाठी व पत्थरों से किया वार
इसके बाद विजय के परिवार की महिलाओं ने फायरिंग ( Firing ) करने वाले लोगों पर पत्थरों व लाठियों से वार किया। इसमें एक आरोपी सद्दाम निवासी रेलवे कॉलोनी के सिर पर पत्थर लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। सद्दाम के साथ आए राहिल आदि आरोपी मौके से भाग छूटे। घटना में आरोपी सद्दाम के सिर पर गहरी चोट आई है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
News : तीन दिन पहले वारदात को दिया था अंजाम
पत्रकारों से की हाथापाई
मामले की जानकारी मिलते ही मानटाउन व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरोपी सद्दाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में घटना की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ भी वहां मौजूद एक समुदाय विशेष के लोगों ने हाथापाई की। लोगों में मीडिया कर्मियों के मोबाइल छीन लिए। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।