25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान से बरसी राहत: जिला मुख्यालय पर आधे घंटे बरसे मेघ

आसमान से बरसी राहत: जिला मुख्यालय पर आधे घंटे बरसे मेघ

2 min read
Google source verification
र शहर के मुख्य बाजार में भरा पानी।

सवाईमाधोपुर शहर के मुख्य बाजार में भरा पानी।

सवाईमाधेापुर. जिले भर में कई स्थानों पर रविवार दोपहर को बारिश होने से गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह दौर करीब आधे घंटे तक चला। बारिश के दौरान बच्चे छतों पर बारिश में नहाते नजर आए। बारिश रुकने के बाद भी मौसम सुहावना रहा। इसमें पूर्व सुबह से ही बादलों व सूरज में लुका छिपी का खेल चलता रहा। ऐसे में धूप हल्की रही। बारिश के पलते पारे में गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री की गिरावट के साथ 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी बारिश होने की संभावना है।


सड़कों पर भरा पानी
करीब आधे घंटे की बारिश में सरकार के विकास कार्यों की पोल भी खुलती नजर आई। शहर में पानी की निकासी के उचित प्रबंध नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर रहा। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी हुई। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी विकट हो गए। धमूण कलां में रेलवे अण्डरपास में पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी हुई।


हवा के साथ बूंदाबांदी,पारा लुढ़का, उमस बढ़ी
मलारना डूंगर. कस्बे सहित आस-पास के इलाके में रविवार अपराह्न अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई, लेकिन उमस बढऩे लोग परेशान हुए। मौसम खराब होने के साथ ही बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। रविवार अपराह्न तीन बजे अचानक आकाश में काली घटाएं छाने लगी। देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई जो करीब दस मिनट तक चली।


तीन- तीन घंटे रहा ट्रैक बाधित
सवाईमाधेापुर. कोटा रेलमार्ग पर इंद्रगढ़- आमली स्टेशन के बीच रविवार को सुबह व शाम को तीन- तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया। इससे रेलवे ट्रैक बाधित रहा। इससे कई टे्रने घंटों देरी से आई वहीं यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। सहायक मण्डल अभियंता आरएल मीणा ने बताया कि आमली से इंद्रगढ़ के बीच गेट नम्बर 138 पर अण्डरपास निर्माण व मैन लाइन पर गार्डर बिछाने के लिए ब्लॉक लिया गया। इसके चलते अवध एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस आदि कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। सोमवार को निर्माण कार्य के चलते ब्लॉक लिया जाएगा।