फूले मूर्ति अनावरण आज, तैयारी पूरी
www.patrika.com/rajasthan-news

सवाईमाधोपुर. माली समाज के तत्वावधान में गुरुवार को आलनपुर स्थित सैनी छात्रावास में सावित्री बाई जयंती मनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष कमलेश बारवाल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रवक्ता राजेश सैनी ने बताया कि सुबह नौ बजे छाबड़ी चौक आलनपुर से कलश यात्रा एवं दोपहर 1 बजे सावित्री बाई फूले मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम होगा। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 समाज सेवकों व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित महात्मा ज्योतिबाराव फूले सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में गुरुवार सुबह 9 बजे सावित्रीबाई फूले जयंती मनाई जाएगी। यह जानकारी विद्यालय के संस्था प्रधान गंगाधर सैनी ने दी।
बहरावण्डा खुर्द. माली सैनी समाज सेवा समिति खण्डार के तत्वावधान में सावित्री बाई फूले जयंती पर गुरुवार को रैली का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि खण्डार विधायक अशोक बैरवा होंगे। सुमनपुरा में समाज के लोग सावित्री बाई फूले जयंती मनाएंगे।
खण्डार. कस्बे में माली सैनी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में सावित्री बाई फूले जयंती का आयोजन गुरुवार को छापर कॉलोनी में नहर के पास किया जाएगा। समिति अध्यक्ष ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में रैली निकाली जाएगी। मुख्य अतिथि वैभव गहलोत सचिव राजस्थान कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि मुकेश सैनी डीएफओ सवाईमाधोपुर, राहुल सैनी उपजिला कलक्टर चौथ का बरवाड़ा, छोटेलाल सैनी निदेशक गहलोत ट्रैक्टर होंगे। कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर कार्यक्रम के लिए पीले चावल बांटे। इस मौके पर समिति अध्यक्ष रमेश सैनी, रामजीलाल माली, प्रहलाद माली, हनुमान शंकर लाल, सोनू माली, रमेश माली, गोपाल माली, महेन्द्र माली आदि लोग मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज