6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मत्स्य आखेट करते चार आरोपित गिरफ्तार

मत्स्य आखेट करते चार आरोपित गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
patrika

मलारना डूंगर वन विभाग की गिरफ्त में आमली दह में मत्स्याखेट करने के आरोपित।

मलारना डूंगर. रणथम्भौर अभ्यारणय से सटे आमली दह में मत्स्याखेट करते वन विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। वनकर्मियों ने आरोपितों से मछली पकडऩे के काम लिया गया जाल व 3 किलो मछली भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित करौली जिले के एकट निवासी सूरज राणा, कालू बैरवा, राजेश मीणा व सलीम तेली हैं। सभी आरोपितों को बौंली न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेस किया। जहां से सभी चारों आरोपितों को 6 अप्रेल तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। नेशनल पार्क की तालड़ा फॉरेस्टर रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि शनिवार रात रेंज क्षेत्र में रेंजर भरतलाल वर्मा , वनकर्मी अशोक भारद्वाज, कृष्ण गोपाल, कमलेश गुर्जर, शंकर व विजय गस्त कर रहे थे।आमली दह प्रतिबंधित क्षेत्र में मानवीय गतिविधि नजर आई।

कपड़ों व चप्पल के आधार पर कंकाल की शिनाख्त मृतका केथूनपोल कोटा शहर निवासी पिंकी सिंधी15 मार्च को आई थी कमलेश्वर महादेव के दर्शन करने
सवाईमाधोपुर. रवांजना डूंगर थाना इलाके के गढ़ी करमापुर के जंगलों में शनिवार को करीब 20 वर्षीय युवती का कंकाल की शिनाख्त रविवार को पुलिस ने पिंकी (20) पुत्री मोहनलाल सिंधी निवासी मोख का पाड़ा, मन्दरा भवन धाम केथून पोल कोटा के रूप में हुई। रवांजना डूंगर थानाधिकारी गजानंद शर्मा ने बताया कि मृतका की शिनाख्त उसके भाई व मंद बुद्धि केन्द्र की संचालिका ने उसके कपड़े व चप्पलों के आधार पर की। पुलिस ने बताया कि पिंकी व अन्य चार निशक्तजन बालिकाएं मंदि बुद्धि कोटा केन्द्र की संचालिका के साथ 15 मार्च को कमलेश्वर महादेव में स्नान व दर्शन करने आई थीं। मंदिर में भीड़ के चलते पिंकी कहीं चली गई।

इ उन्होंने उसे तलाश भी किया, लेकिन नहीं मिली। केन्द्र संचालिका शांती पत्नी हुकुमत ने इन्द्रगढ़ थाने में 16 मार्च को पिंकी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा मेल पर गुमशुगदगी सर्च करने पर मृतका के कपड़े व चप्पलों का मिलान किया तो इन्द्रगढ़ पुलिस ने परिजनों व केन्द्र संचालिका को इसके बारे में जानकारी दी।

ग्रामीण बैंकों में आज से हड़ताल, छह दिन रहेगा कार्य प्रभावित

बाटोदा . बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में सोमवार से बैंक कर्मी तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इससे छह दिनों तक कार्य प्रभावित होंगे। ग्रामीण बैंक यूनियन के जिला समन्वयक विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक कर्मी लम्बे समय से प्रायोजक बैंक कर्मियों के समान पेंशन, पीएफ, सेवा शर्तें, समान पदोन्नति नियम, भत्ते, अनुकम्पा नियुक्ति योजना लागू करने, दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को स्थायी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी के दुवोलिया ने बताया कि 26 से 28 मार्च तक चलने वाली इस हड़ताल के दौरान बैंक की सभी शाखाएं बंद रहेंगी।