
gang rape with dalit woman in Sawai Madhopur
मलारना डूंगर/ बौंली/ सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर कस्बे में दलित महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ थाने में पहुंच कर चार लोगों को नामजद करते हुए जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म व अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच डीवाईएसपी एसटी, एससी सेल सवाईमाधोपुर को सौंपी है। घटना 28 अप्रैल की बताई गई है।
देर रात डेढ़ बजे हुई दुष्कर्म की वारदात
थाना प्रभारी भरत सिंह के अनुसार मलारना डूंगर निवासी पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 28 अप्रैल की रात डेढ़ बजे के लगभग वह अपने घर पर सो रही थी। तभी आरोपित मुकेश मीना, फहीम, एजाज व काल्या सभी निवासी मलारना डूंगर घर में घुस गए। आरोपित पीड़िता की खाट ( चार पाई ) के पास आ गये। आरोपितों ने पीड़िता के साथ बुरा कर्म किया।
महिला व बेटी के चिल्लाने पर भागे आरोपित
पीड़ित महिला व उसकी पुत्री चिल्लाई तो आरोपित भाग गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपित पूर्व में भी उसके साथ कई बार वारदात कर चुके हैं। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता ने रिपोर्ट में देरी का कारण बताया कि उसके पति पेशे से ड्राइवर हैं। इस वजह से वो बाहर गांव था। उसके आने पर पति को घटना बताई। जिसके बाद दोनों थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
बता दें कि राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर वार किया है। बीजेपी ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडल से कांग्रेस पर हमला करते हुए लिखा है कि 'लुटती रही इज्जत, सोती रही सरकार, आखिर कब रुकेगा महिलाओं पर हो रहा अत्याचार... जिन्होंने महिला सुरक्षा के नाम पर वोट की फसल काटी, वे अब रोज हो रहे महिला अत्याचार पर मुंह छिपाए घूम रहे हैं। दुष्कर्म की घटनाओं से शर्मसार हो रहा राजस्थान लेकिन गहलोत सरकार पूरी बेशर्मी के साथ आंख बंदकर सो रही है।
Published on:
05 May 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
