सवाईमाधोपुर. जिलेभर में गुरुवार को गणगौर का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर महिलाओं व अविवाहिता कन्याओं ने सामूहिक रूप से ईसर-गणगौर का पूजन किया। विवाहित महिलाएं अखंड सुहाग की कामना के लिए व्रत रखकर गणगौर की पूजा की। वहीं कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए पूजा की और गुणा,सकरपारा, घेवर अर्पित किए। उद्यापन करने वाली महिलाएं 16 सुहागिनों को भोजन कराकर उपहार स्वरूप भेंट दी। ऐसे में घरों में सुबह से गौर-गौर गोमती, ईसर पूज पार्वती की गूंज सुनाई दी।
शाही लवाजमे से निकली माता की सवारी
गणगौर के दिन जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण अंचलों में शाही लवाजमे के साथ परंपरागत गणगौर की सवारी निकली। शिव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में शिव मंदिर से शाही लवाजमे से गणगौर माता की सवारी निकाली। इसी प्रकार ग्रामीण अचंलों में शाम को गणगौर माता की सवारी निकाली।
गणगौर माता की सवारी में झांकियों ने मोहा मन
सवाईमाधोपुर. विज्येश्वर धर्माथ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया के तत्ववाधान में गुरुवार को गणगौर का त्योहार मनाया। दोपहर दो बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल गणगौर माता का पूजन किया। मंदिर परिसर से शाही लवाजमे से हाथी,ऊंट, घोड़ी, बग्गी, बैंड बाजे के साथ माता गणगौर व ईशर जी की सवारी निकाली। विभिन्न झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। कालबेलिया नृत्य का विशेष आयोजन किया। जुलूस में सैकड़ो महिलाओं-पुरुषों ने भाग लिया। गणगौर माता की सवारी शिव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में जयपुर की तर्ज मनाई और घेवर का भोग लगाया। माता की सवारी का लोगों जगह.जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर मुरारी लाल डूंगरी वाले,भगवान दास चौधरी, हेमेंद्र शर्मा,नाथूलाल शर्मा, जगदीश गर्ग, रघुनंदन मथुरिया, गोकुल चंद्र गोयल सहित कई मौजूद थे।