17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: राजस्थान में मूसलाधार बारिश के बीच आई अच्छी खबर, इस जिले के दो बांध हो गए ओवरफ्लो

Heavy Rain in Sawai madhopur: राजस्थान के कई जिलों में मानसून की मूसलाधार बारिश के बीच सवाईमाधोपुर से अच्छी खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification
Dheel-Dam

पानी की आवक के बाद छलका ढील बांध। फोटो: पत्रिका

Sawai Madhopur Heavy Rain: सवाईमाधोपुर। राजस्थान के कई जिलों में मानसून की मूसलाधार बारिश के बीच सवाईमाधोपुर से अच्छी खबर सामने आई है। सवाईमाधोपुर जिले में मूसलाधार बारिश के बाद बांधों में पानी की आवक बढ़ रही है। अच्छी बात ये है कि इस मानसून में 14 में से 2 बांध अब तक ओवरफ्लो हो चुके है।

जिले का ढील बांध रविवार शाम को छलक गया। वहीं, भगवतगढ़ बांध पहले ही ओवरफ्लो हो चुका था। हालांकि, 14 बांधों में पानी की आवक हुई है और 4 बांध अभी भी खाली है। मौसम विभाग की मानें तो अभी सवाईमाधोपुर में बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस महीने में कई और बांध ओवरफ्लो हो सकते है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार ढील बांध की भराव क्षमता 16 फीट है। आवक बढ़ने से शाम पांच बजे बांध ओवरफ्लो हो गया। सुबह आठ बजे तक ढील बांध में 15 फीट 6 इंच पानी की आवक हो चुकी थी, लेकिन रविवार शाम बांध ओवरफ्लो हो गया और छलकने लगा।

18 बांधों में से 14 बांधों में पानी की आवक

जिले में बारिश के बाद जल संसाधन विभाग के अधीन कुल 18 बांधों में से 14 बांधों में पानी की आवक हुई है। इनमें से ढील व भगवतगढ़ बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, जबकि शेष बांधों में पानी की आवक जारी है। वहीं जिले के नानतलाई, मोती सागर, बनिया वाला एवं नया तालाब लिवाली में पानी की आवक शून्य है।