30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगापुरसिटी में लेपटॉप पाकर खुश हुए विद्यार्थी

लेपटॉप, पाकर हुए खुश बेटियों ने किया कमाल

2 min read
Google source verification
गंगापुरसिटी में लेपटॉप पाकर खुश हुए विद्यार्थी

गंगापुरसिटी में लेपटॉप पाकर खुश हुए विद्यार्थी

गंगापुरसिटी. एम्प्राइज एकेडमी की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को यहां सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मोटिवेशन सेमिनार भी हुई। कार्यक्रम की शुरुआत अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र गुर्जर, डॉ. एसएन शर्मा, सुशील डागुर व पवन शर्मा ने दीप प्रज्वलन करके की। प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि एकेडमी छात्रों के सर्वांगीण विकास पर कार्य कर रही है। क्वालिटी एजुकेशन के प्रति संकल्पवान है। इस मौके पर परीक्षा में प्रथम रहे अनिरूद्ध गुप्ता को लेपटॉप, द्वितीय रहे भावेश शर्मा को टेबलेट व तृतीय रहे शिवम त्रिवेदी को साइकिल दी गई। छह विद्यार्थियों को कलाई घड़ी व दो सौ को सर्टिफिकेट दिए गए। इसके अलावा एकेडमी के छात्र अक्षत तिवारी के विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक पीसीबी में 97.64 रहने पर सम्मानित
किया गया।


नीट में राकेश ने बनाई 30वीं रैंक
प्रज्ञा एकेडमी का छात्र
गंगापुरसिटी. राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नीट के सोमवार को घोषित हुए परिणाम में ऑल इंडिया स्तर पर एसटी वर्ग में छात्र राकेश कुमार मीणा ने 30वीं रैंक प्राप्त की है। राकेश यहां आदर्श नगर स्थित प्रज्ञा एकेडमी का नियमित छात्र है। कहते हैं हौंसला बुलंद हो तो मुश्किलें मंजिल की राहें बन जाती हैं। छात्र ने ऐसा ही कुछ करके दिखाया है। किराए के मकान में रहने वाला राकेश नियमित खाना आदि बनाने के बाद नियमित छह घण्टे अध्ययन करता था। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ एकेडमी के शिक्षकों को दिया। उसने बताया कि उसे खेलने के साथ समाचार पत्र पढऩे का शौक है। किसान परिवार से जुड़ा राकेश मूलत: शीतलपुरा गांव का है। पिता पप्पूलाल किसान हैं। मां गृहणि है। उसने 12वीं विज्ञान वर्ग में पीसीबी में 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। एकेडमी निदेशक देवेन्द्र भावसार ने बताया कि कक्षा नवीं से छात्र विद्यालय में पढ़ रहा है।


बेटियों ने किया कमाल
गंगापुरसिटी. नीट के परिणाम में यहां डीएस साइंस एकेडमी के विद्यार्थियों का चयन हुआ हैं। निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 के अर्पित जैन ने सामान्य वर्ग में 1073वीं, सुबोध शांडिल्य की 3860, रौनक गर्ग की 5952, भावना गुप्ता की 11216, शिवराम मीना की 530, लवकुश मीना की 1079वीं रैंक बनी है। टार्गेट बैच की अक्षिता की 1017वीं रैंक, कीर्ति की 1699, हर्षिता की 2646, नेहा की 3980, महक 6687वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने दावा किया दो वर्षों से एकेडमी ने 50 से अधिक डॉक्टर दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग