
खण्डार कस्बे में आईटीआई कॉलेज के समीप से गुजरते बजरी के वाहन।
सवाईमाधोपुर. जिले में चल रहा सफेद सोने के अवैध कारोबार को रोकने के लिए उच्च्मतम न्यायालय के आदेश भी पुलिस , प्रशासन व परिवहन व खनिज विभाग के सामने बौने साबित हो रहे हैं। संबंधित विभागाधिकारी अवैध बजरी खनन व परिवहन से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
बल्कि उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन व परिवहन व खनिज विभाग कार्रवाई के प्रति गंभीर नहीं है। ऐसे में खनन से जुड़े लोगों के हौंसले बुलंद है। खण्डार क्षेत्र में इन दिनों एसपी के आदेशों को धता बताकर धड़ल्ले से बजरी खनन हो रहा है।
पादड़ा घाट पर दिन रात चल रही जेसीबी
खण्डार थाना इलाका की बनास नदी क्षेत्र के बरनावदा घाटा, पिपलेट घाटा, पुलिया के समीप, डाबिच, बड़ौद घाट पर भूरी पहाड़ी, हाडौती नदी में खनन कार्य हो रहा है। बजरी खनन से जुड़े लोग वाहनों के आगे बोलरों व बाइक पर एस्कोर्ट करते है।
पुलिस की नाक के नीचे से निकल रही बजरी
ग्रामीणों ने बताया कि खण्डार क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे से अवैध व ओवरलोड बजरी निकाली जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की अनदेखी के चलते खण्डार से पाली के बीच दिन रात सैकड़ों वाहन बजरी दोहन कार्य में लगे है।
ये सभी वाहन खण्डार में न्यायालय के समीप रामेश्वरधाम तिराहे से गुजरते है, लेकिन पुलिस इन्हें रोकती तक नहीं है। बाद में ये वाहन बहरावण्डा खुर्द कस्बे में पुलिस चौकी के सामने से गुजरते है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर आंखे मूंदे हुए हैं, जबकि खुद खण्डार थानाधिकारी शाम की गश्त में अधिकांश समय बहरावण्डा खुर्द चौकी इलाके में रहते हैं। उनके सामने से बजरी के वाहन धड़ल्ले से निकल रहे हैं। लोगों का आरोप है पुलिस संरक्षण में ही बजरी निकली जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
रात को दस बजे सो जाते है...
पुलिस कर्मी बजरी के वाहनों को संरक्षण देते है, इसके बारे में जानकारी नहीं है। रात को दस बजे सो जाते है। ऐसे में रात में क्या होता है जानकारी नहीं है। मामले की जांच करेंगे।
करतार सिंह, चौकी प्रभारी बहरावण्डा खुर्द।
आरोप निराधार है..
खण्डार क्षेत्र से बजरी नहीं निकल रही है। आरोप निराधार है। क्षेत्र में 20 अप्रेल के बाद से अवैध बजरी खनन पूरी तरह बंद है। कोई भी वाहन नहीं निकल रहे है। आरोप निराधार है। पुलिसकर्मियों द्वार बजरी के ट्रक निकलवाने की शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
रोहित चावला, थानाधिकारी खण्डार।
Published on:
11 Jun 2018 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
