घर-घर सर्वेक्षण का कार्य शुरू
www.patrika.com/rajasthan-news

सूरवाल. निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर-घर मतदाता सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर किया। बीएलओ विजय जैन ने बताया कि बुधवार को विधानसभा सभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के भाग संख्या 157 व 158 ग्राम दोंदरी में सर्वेक्षण का कार्य किया गया।इस दौरान नवीन मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिए प्रपत्र- 6, मृत तथा स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7, संशोधन व शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र-8 तथा एक भाग से दूसरे भाग में मतदाताओं के स्थानांतरण के लिए प्रपत्र 8 क भरे जा रहेे हैं। साथ ही सर्वेक्षण के दौरान दिव्यांग मतदाताओं का चिह्नीकरण भी किया जा रहा है। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 25 जनवरी निर्धारित है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया जाएगा।
आवासीय शिविर का किया निरीक्षण
सवाईमाधोपुर. शिक्षा अधिकारियों ने बुधवार को जिले में चल रहे आवासीय शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागियों से शिविर के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविरार्थियों को सिखे गए नवाचार को अपने विद्यालयों में प्रयोग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीपीसी गोविंद बंसल, एपीसी चंचल गुप्ता आदि मौजूद थे। इसी प्रकार पीओ कृष्ण अवतार शर्मा ने चकेरी में चल रहे आवासीय शिविर का जायजा लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज