30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता कुण्ड की बदली सूरत प्रत्येक रविवार को जुट रहे सैकड़ों जन

माता कुण्ड की बदली सूरत प्रत्येक रविवार को जुट रहे सैकड़ों जन

2 min read
Google source verification
 श्रमदान करतें हुए मानव मित्र ।

खण्डार बंजारे की बाबडी पर श्रमदान करतें हुए मानव मित्र ।

खण्डार . राजस्थान पत्रिका मानव सेवा संस्थान की ओर से आयोजित अमृतम जलम् कार्यक्रम के तहत तीसरे रविवार को जयंती माता भक्त मण्डल व जिंद बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में श्रद्धालुओं ने खण्डार के तारागढ़ किले में स्थित माता कुण्ड में श्रमदान किया। जयंती माता मंदिर के महंत भरत दुबे ने बताया कि भक्त मण्डल के करीब 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने किले में स्थित माताजी कुण्ड में श्रमदान कर कुण्ड को गहरा कर मिट्टी को बाहर निकाला।

उन्होंने कुण्ड से मिट्टी व कचरे को बाहर निकालने के लिए चेन बनाई। एक दो दर्जन से अधिक लोगों ने चेन के माध्यम से मिट्टी को बाहर निकाला। जबकि अन्य लोगों ने मिट्टी खुदाई व कुण्ड की सफाई कार्य में सहयोग किया। इस दौरान कुण्ड का तल दिखार्द देने लगा। इससे भक्त मण्डल कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने लगी है। उन्होंने बताया कि दो-तीन रविवार ओर श्रमदान करने से माता कुण्ड का वास्तविक स्वरूप निखरने लगेगा। इससे जयंती माता के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं व वन्य जीवों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिलेगा।


जल संरक्षण की दिलाई शपथ
इस दौरान मंदिर महंत दुबे ने लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस पर उन्होंने किले में स्थित अन्य कुण्डों में भी श्रमदान कर उनका स्वरूप निखारने क ी शपथ ली। दुबे ने बताया कि अब तक कुण्ड से करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रॉली मिट्टी निकाल चुकी है। यह कुण्ड आधे से ज्यादा मिट्टी से भर हुआ था।


निखरा बावड़ी का स्वरूप
खण्डार. कस्बे में बंजारे की बावडी पर राजस्थान पत्रिका व मानव मित्र सेवा संस्थान व स्थानीय ग्रामीणों के तत्वावधान में अमïृतमïï् जलम् अभियान के तहत श्रमदान किया गया। रविवार सुबह मानव मित्रों के साथ बंजारे की बावडी पर सफाई की गई। बावडी से कंटली झाडिय़ों, कंकर पत्थर आदि को मानव शृंखला

बनाकर बाहर निकाला गया।


सहेजेंगे बारिश का पानी
दुबे ने बताया कि कुण्ड की सफाई के बाद विभिन्न मार्गों द्वारा बारिश के पानी को कुण्ड में लाने के लिए पक्की नालियां बनाएंगे। ताकि बारिश का सारा पानी कुण्ड में आ सके। पानी बहकर व्यर्थ नहीं जा सके।

दिलाई शपथ : सफाई अभियान के तहत ही सभी मानव मित्रों ने बावड़ी परिसर के अलावा अन्य जगहों से भी कचरे का निस्तारण करने की शपथ ली। अध्यापक जुगल हरदेनिया ने सभी मानव मित्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही बंजारे बावड़ी परिसर में योगा क्लास लगाकर अधिक से अधिक लोगों को बावड़ी क्षेत्र से जोडऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अधिवक्ता रविशंकर अग्रवाल, अनिल बोहरा, राजस्थान मण्डल प्रमुख बनवारी मथुरिया, हुक म अग्रवाल, गिर्राज मथुरिया आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग