22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की इस बड़ी चेतावनी से डरी जनता, आज भारी बारिश करेगी बेहाल, डूब जाएंगी सड़कें

मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, टोंक, करौली, जयपुर और दौसा के लिए भारी बारिश (Heavy Rain Alert) की चेतावनी जारी की है

2 min read
Google source verification
weather_alert_03.jpg

सवाई माधोपुर। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार से नया मौसम तंत्र बनेगा, जिससे बारिश (Heavy Rain Alert) की गतिविधियां फिर तेज होंगी। हालांकि राजस्थान के कई जिलों के लिए आज का दिन भी बेहद भारी रहने वाला है। दरअसल मौसम विभाग ने शुक्रवार को एक नया अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- IMD Alert For Rain: बस इतने घंटों का इंतजार फिर 12 जिलों में होने वाली है भारी बारिश, चेतावनी जारी

इसके अनुसार सवाई माधोपुर, टोंक, करौली, जयपुर और दौसा के लिए भारी बारिश (Heavy Rain Alert) की चेतावनी जारी की है। वहीं आगामी तीन घंटों के भीतर भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, अजमेर, नागौर और बीकानेर में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी और 15 से 17 जुलाई से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Alert: अब रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, शुरु होगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, रहें सावधान

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। राजस्थान पर 16 जुलाई से असर दिखना शुरू होगा, जो 24-25 जुलाई तक रह सकता है। उधर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। 24 घंटों के भीतर दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और आसपास के इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) का दौर शुरू होगा। इन जिलों में सप्ताहभर तक बारिश जारी रहने की संभावना भी जताई जा रही है। इससे पहले पूर्वी राजस्थान के 50 प्रतिशत हिस्से में बारिश का दौर जारी रहेगा और कुछ स्थानों पर मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना भी बन रही है। वहीं 17 जुलाई से मारवाड़ क्षेत्र में फिर से जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 17 जुलाई को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश होगी, जो 20 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है।