27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawai madhopur News: दौसा में हार के बाद किरोड़ी लाल और मीणा समाज पर की अमर्यादित टिप्पणी, युवक पर मामला दर्ज

सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल व मीणा समाज पर अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक द्वेषता फैलाने के आरोप में पुलिस ने रजनीश शर्मा धर्मपुरा नामक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kirodi Lal Meena

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो)

मलारना डूंगर। सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल व मीणा समाज पर अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक द्वेषता फैलाने के आरोप में पुलिस ने रजनीश शर्मा धर्मपुरा नामक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार बुधवार को रामलटूर उर्फ मटुल (44) पुत्र बीरबल मीना निवासी कौशाली थाना सूरवाल ने एक तहरीर देकर आरोप लगाया कि दौसा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सवाईमाधोपुर विधायक एवं मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा की हार हुई थी। इसके बाद से ही आरोपी रजनीश शर्मा धर्मपुरा सोशल मीडिया पर डॉ. किरोड़ी लाल और मीणा समाज के लिए अनर्गल टिप्पणी कर रहा है।

यह भी पढ़ें : भाई की हार के बाद अब क्या करेंगे किरोड़ी लाल मीना? सियासी गलियारों में हो रही ये चर्चा

अमर्यादित और जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर रहा है। इससे समाज में रोष है। आरोपी पर जातीय हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर जांच सीओ एससी, एसटी सेल सवाईमाधोपुर मनीष शर्मा को सौंपी है।