scriptसूचना सहायक 25 को करेंगे जयपुर कूच | Information Assistant to 25 will travel to Jaipur | Patrika News

सूचना सहायक 25 को करेंगे जयपुर कूच

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 20, 2018 01:00:19 pm

Submitted by:

rakesh verma

www.patrika.com/rajasthan-news

चर्चा करते सूचना सहायक।

पंचायत समिति परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में चर्चा करते सूचना सहायक।

सवाईमाधोपुर. पंचायत समिति परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर बुधवार को सूचना सहायकों की बैठक हुई। इसमें सूचना सहायकों की लम्बित मांगों पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मीना ने बताया कि लम्बित मांगों को लेकर सूचना सहायक लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। अब आगामी दिनों में जयपुर कूच के दौरान आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। सूचना सहायक अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि मांगों को लेकर 25 सितंबर को जयपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इसके लिए सभी सूचना सहायकों को उन्होंने जयपुर चलने का आह्वान किया।

शहर व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
सवाईमाधोपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देश पर आरपीसीसी के उपाध्यक्ष मुमताज मसीह ने मंगलवार को शहर व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित की है। शहर ब्लॉक कांग्रेस में अली मोहम्मद को अध्यक्ष, ओमप्रकाश पढ़ाना को संगठन महामंत्री, जरार अहमद, ओमप्रकाश सैन, पल्लव पारीक, मनोज छाबड़ा, पूरणचंद शास्त्री, लोकेश श्रीमाल, पुष्पा देवी, भुवनेश्वर तिवाड़ी, लड्डू लाल सैनी, सिराज अहमद, अजय जैन, ओमप्रकाश, रामजीलाल गुर्जर, लोकदेव शर्मा, मोहसिना बानो व सुनील वर्मा को उपाध्यक्ष, अब्दुल कदीर, मोहम्मद इकबाल, फजल खान, गुरुवचन, कैकयी महावर, सुरेन्द्र नाटानी, संजय गोतम, अनिल शर्मा, अरविंद झांझरी, दिलीप सिंह राजावत, राजेश, खेमसिंह मीना, कैलाश माली, माजिद कागजी, रामावतार मीणा, उषा झा को महासचिव, राजेश्वर दयाल को कोषाध्यक्ष, अब्दुल गफूर, अमीर सिंह कसाना व बाबू लाल बैरवा को सचिव, हीरा लाल जैन व जितेंद्र जैन को प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसी प्रकार ग्रामीण ब्लॉक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, सगंठन महामंत्री व प्रवक्ता बनाए गए। कांग्रेस कमेटी के सदस्य व आईटी, सेल के प्रदेश संयोजक दानिष अबरार ने संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी हित में कार्य करते हुए बधाई दी।

पौष्टिक फल व खाद्य वस्तुओं की दी जानकारी
शिवाड़. कस्बे में कंवरपुरा, सारसोप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशासहयोगिनी व सहायिकाओं ने राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र पर पौष्टिक चीजों के बारे में गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व बालिकाओं को जानकारी दी। कंवरपुरा आंगनबाडी केंद्र पर कार्यकर्ता मीरा देवी, आशा सहयोगिनी ललिता शर्मा ने फल वितरित किए। शिवाड़ के आंगनबाडी केन्द्र पर सुनिता वर्मा, रेखा योगी, चन्द्रकांता पाराशर, अनसुईया शर्मा, विमला महावर सहित शिवाड़ सेक्टर की आंगनबाड़ी केन्द्र की सभी कार्यकर्ता आशा सहयोगी व सहायिका मौजूद रही। सारसोप की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीना शर्मा ने जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो