
बामनवास. कोचर के चरागाह क्षेत्र में गोवंश के लिए चारे-पानी की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन चिंतित है। यही वजह है कि जिला कलक्टर केसी वर्मा मंगलवार को डेढ माह में चौथी बार कोचर पहुंच। उन्होंने गोवंश के हालचाल जानने के साथ चारे-पानी की व्यवस्था के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कलक्टर ने मंगलवार सुबह अन्य अधिकारियों के साथ गोवंश एवं डूंगरपट्टी में पहुंच कर चारा- पानी की स्थिति के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया। इस पर ग्रामीणों ने गोवंश के लिए पर्याप्त इंतजाम पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि बोरिंग से गौवंश की प्यास बुझ रही है। गौरतलब है कि गत दिनों करौली दौरे पर आई मुख्यमंत्री को कुछ संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने डूंगरपट्टी में गोवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की थी। इसके बाद आला अधिकारी एक बार फिर हरकत में आए। पहले जिला परिषद के अधिशासी अभियंता और बाद में स्वंय दौरा कर वास्तविक स्थिति जानी।
पांच टैंकर शुरू करने के निर्देश
डूंगरपट्टी इलाके में दौरे के दौरान बांदीपाज, खाड़, सूरखां आदि ढाणियों के ग्रामीणों ने उनके इलाके में पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कोचर में तो पानी की व्यवस्था है लेकिन डूंगरपट्टी की ढाणियों में पेयजल संकट गहराया है। लोगों को दो किमी. दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। इस पर जिला कलक्टर केसी वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को डूंगरपट्टी क्षेत्र में प्रतिदिन पांच टैंकरों से जलापूर्ति शुरू कराने के निर्देश दिए और कहा कि आवश्यकता के अनुसार इनको बढ़ाया भी जा सकता है।
Published on:
17 May 2017 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
