
IRCTC Good News: त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे की ओर से गंगापुरसिटी होकर राजकोट-बरौनी-राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। जिससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सकेगी। यह गाड़ी (09569-09570) राजकोट-बरौनी-राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में राजकोट से प्रत्येक शुक्रवार एवं बरौनी से रविवार को 10 नवम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य 8-8 ट्रिप चलेगी, जो कोटा मण्डल के बयाना, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
यह भी पढ़ें : Good News: यात्रियों को मिलेगी राहत, कम किराया और बेहतर यात्रा, इस ट्रेन से कल जुड़ेगा थर्ड एसी इकोनॉमी कोच
इस गाड़ी में वातानुकूलित थ्री टियर 3 कोच, वातानुकूलित टू टियर 1 कोच, स्लीपर 12 कोच, सामान्य श्रेणी 4 कोच तथा 2 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे। जन सम्पर्क अधिकारी कोटा के अनुसार य गाड़ी कोटा मंडल के कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना स्टेशनों पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : ये फसल बदल सकती है किसानों की अर्थ व्यवस्था, इन पाउडर और पेस्टों से संवर रही भूमिपुत्रों की किस्मत
Published on:
07 Nov 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
