
रामसिंहपुरा स्थित शिल्पग्राम मेंं गेट निर्माण के लिए तोड़ी गई दीवार।
सवाईमाधोपुर. यूं तो कहने को पर्यटन व हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने के लिए रणथम्भौर रोड स्थित रामसिंहपुरा में शिल्पग्राम का संचालन किया जा रहा है, लेकिन हकीकत में शिल्पग्राम में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। इतना ही नहीं नए पर्यटन सत्र के शुरू होने से पूर्व जिला कलक्टर ने यहां सड़क, गेट, पानी आधारभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन सत्र शुरू होने के एक माह बाद भी अब तक शिल्पग्राम में आधारभूत सुविधाएं नहीं हैं और जिला कलक्टर के आदेश भी हवा होते नजर आ रहे हैं।
दीवार तोड़ कर भूले
सितम्बर माह की शुरुआत में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक मेंं जिला कलक्टर ने शिल्पग्राम में वाहन चालकों व पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आनन-फानन में ही संचालकों ने शिल्पग्राम की दीवार तो तोड़ दी, लेकिन गेट बनाना भूल गए। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए किया गया कार्य ही लोगों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
सड़क ऐसी की पेट में हो जाए दर्द
जिला कलक्टर ने सितम्बर माह में शिल्पग्राम के निरीक्षण के दौरान संचालकों व पर्यटन विभाग को रणथम्भौर रोड से शिल्पग्राम तक करीब एक किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते सड़क निर्माण तो दूर अब तक इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई है।
जल्द ही कराएंगे...
सड़क निर्माण के लिए जिला कलक्टर के आदेश मिले थे। इसकी प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
मधुसूदन सिंह चारण, सहायक निदेशक, पर्यटन, सवाईमाधोपुर।
प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
सवाईमाधोपुर. राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में हाउसिंग बोर्ड स्थित स्काउट मैदान पर चल रहे मेगा टे्रड फेयर में मंगलवार को उत्सव संस्कार के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। सुनिता मीणा व लीला मीणा के निर्णायक मण्डल ने इसमें प्रतिभा जैन ने प्रथम, कनिका मंगल ने द्वितीय व अंजू मंगल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इससे पूर्व मेले में मंगलवार को भारी भीड़ रही। लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने जहां सौन्दर्य प्रसाधन की सामग्री खरीदी। वहीं बच्चों ने झूले चकरी का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व अतिथि सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा ने पूजा - अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
आज होगी किसान व प्रशासन के बीच वार्ता
मलारना डूंगर. जिले भर के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय किसान संघ सवाईमाधोपुर जिला प्रशासन के साथ वार्ता करेगा। संघ के जिलाध्यक्ष रामावतार मीना ने बताया कि दोपहर साढ़े बारह बजे कलक्टर सभागार में आयोजित वार्ता में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित वन विभाग, कृषि विभाग, कृषि उपज मण्डी, राजस्व, सिंचाई, बिजली व बैंकिंग से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे। दूसरी तरफ भारतीय किसान संघ सवाईमाधोपुर के जिलाध्यक्ष रामावतार मीना व किसान प्रतिनिधि चर्चा करेंगे। वार्ता में जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समाधान का रास्ता निकाला जाएगा। इस दौरान समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी देंगे।
Published on:
08 Nov 2017 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
