script

खिले चेहरे, महका मन

locationसवाई माधोपुरPublished: Apr 14, 2019 09:08:58 pm

गंगापुरसिटी . योग-प्राणायम, संगीत की मधुर धुन और हंसते-खेलते बच्चे। स्वच्छ राजनीति और मतदान करने का संकल्प। कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला रविवार सुबह राजस्थान पत्रिका के हमाराह कार्यक्रम के दौरान नसिया कॉलोनी स्थित जैन नसिया में। सुबह सात बजे योग शिक्षक कैलाशचंद शर्मा ने अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। नवीन स्कूल के बच्चों सहित शहरवासियों ने उत्साह के साथ योग क्रियाओं का अभ्यास किया।

gangapurcity news

खिले चेहरे, महका मन

गंगापुरसिटी . योग-प्राणायम, संगीत की मधुर धुन और हंसते-खेलते बच्चे। स्वच्छ राजनीति और मतदान करने का संकल्प। कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला रविवार सुबह राजस्थान पत्रिका के हमाराह कार्यक्रम के दौरान नसिया कॉलोनी स्थित जैन नसिया में। सुबह सात बजे योग शिक्षक कैलाशचंद शर्मा ने अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। नवीन स्कूल के बच्चों सहित शहरवासियों ने उत्साह के साथ योग क्रियाओं का अभ्यास किया।

संगीत की बिखरी धुन


कार्यक्रम के दौरान संगीत की धुन भी बिखरी। ए स्क्वायर म्यूजिक प्लेनेट के कलाकारों ने गिटार के साथ गीतों की प्रस्तुति दी। अरमान राज आर्या व सूरज शान शर्मा ने ‘हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते…’ सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने सुर में सुर मिलाया। प्रान्जल अग्रवाल, अनुज शर्मा व अमित अग्रवाल भी बतौर सहयोगी मौजूद रहे।

परिंडे लगा दिखाई मानवता


कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे जैन सोशल ग्रुप की ओर से जैन नसिया में गर्मी में पक्षियों को जल उपलब्ध कराने के लिए परिंडे भी लगाए गए। ग्रुप अध्यक्ष देवेन्द्र पांड्या, अशोक जैन, के. के. जैन, अभिनव जैन व विजेन्द्र कासलीवाल ने परिसर में परिंडे बांधे।

दौड़ में दिखाया उत्साह


कार्यक्रम के तहत नवीन स्कूल के बच्चों की दौड़ भी कराई गई। बच्चों ने उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया। इस दौरान उनमें एक-दूसरे को पीछ़े छोडऩे की प्रतिस्पद्र्धा देखने को मिली। साथ ही झूले-चकरी पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बालिकाओं और बालकों ने झूले और चकरी पर झूलकर खुशी का इजहार किया।

मतदान की ली शपथ


कार्यक्रम में शहरवासियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान २९ अप्रेल को मतदान की शपथ भी ली। साथ ही स्वच्छ राजनीति के लिए आवश्यक रूप से मतदान करने और अपने परिवारजनों व परिचितों को भी आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

ब्लड प्रेशर की जांच


स्वास्थ्य के महत्व को देखते हुए कार्यक्रम में नागरिकों के ब्लड प्रेशर की जांच की गई। चिकित्साकर्मी रामकेश मीना ने लोगों के ब्लड प्रेशर की जांच की। साथ ही उन्होंने नागरियों को परामर्श भी दिया।

इनकी रही भागीदारी
कार्यक्रम में योग शिक्षक कैलाशचंद शर्मा सहित अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल दुबे, एडवोकेट घनश्याम सिंह, नवीन स्कूल के शिक्षक रामचरन बैरवा, सुरेशचंद शर्मा, नीरज गर्ग, लालाराम महावर एवं विष्णुचंद गुप्ता सहित अन्य की भागीदारी रही।
gangapurcity news

ट्रेंडिंग वीडियो