11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौथ माता के दर लेपर्ड… परिक्रमा स्थल के लगाए चक्कर, सीढ़ियां चढ़कर पहुंचा परिसर में, देखें वीडियो

चौथकाबरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर में देर रात आया लेपर्ड, सीढ़ियां चढ़कर मंदिर परिसर में हुआ दाखिल, एक कुत्ते का भी किया शिकार, शोर सुनकर वापस जंगल लौटा

less than 1 minute read
Google source verification
panther

सवाईमाधोपुर। चौथकाबरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर में देर रात एक लेपर्ड आ गया। रात करीब 11:45 बजे मंदिर परिसर में लेपर्ड ने काफी देर तक चहलकदमी की। साथ ही एक कुत्ते का शिकार भी किया। घटना के समय पुजारी ओमप्रकाश सहित अन्य और पुजारी भी मंदिर में ही थे। शोर मचाने पर लेपर्ड जंगल की ओर चला गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लेपर्ड पहले मंदिर की परिक्रमा में घूमता रहा। फिर धीरे-धीरे ऊपर की सीढ़ियों की ओर बढ़ा और परिसर के भीतर दाखिल हो गया। इस दौरान उसने एक आवारा कुत्ते पर हमला कर उसे मार डाला। कुत्ते की चीख-पुकार से यहां मौजूद सभी पुजारियों की नींद टूटी और जब वे बाहर आए तो लेपर्ड सीढ़ियों से ऊपर चढ़ता दिखाई दिया।

मंदिर की सीढि़यों के पास लगवा रहे जालियां

चौथ माता ट्रस्ट मंत्री दास सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर की सीढ़ियों के पास जालियां लगाई जा रही है। कुछ स्थानों पर जालियां नहीं होने के कारण लेपर्ड वहां से अंदर आ जाता है। ऐसे में वहां भी जाली लगाई जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग