
sawaimadhopur
सवाईमाधोपुर. अग्रवाल समाज समिति शहर के तत्वावधान में मनाए जा रहे अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत शनिवार रात को राउमावि खेल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आगाज कवियत्री काव्या मिश्रा ने सरस्वती वंदना कर किया।
समाज के प्रवक्ता अभिनव अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद हास्य रस के कवि जॉनी बैरागी ने फिल्मी गीतों की पैरोडी सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट किया। हास्य व्यंग्य के कवि गोविंद राठी ने वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। इसके बाद कोटा से आए वीर रस के कवि संजय शुक्ला ने सैनिकों की वीरता पर कविता पाठ कर देशभक्ति का जोश भरा।
गिर्राज आमेटा ने राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद मेघ श्याम मेघ ने गीतों की प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी। मुंबई से आई काव्य मिश्रा व हाथरस की मीरा दीक्षित ने शृंगार रस के गीतों व गजलों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। काव्य रसधार देर रात तक बही। वहीं श्रोता भी देर रात तक जमे रहे।
संविधान की रक्षा को आगे आएं
गंगापुरसिटी. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय देवी स्टोर चौराहा पर शनिवार को अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग का एकदिवसीय संविधान सम्मान संकल्प सम्मेलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के सचिव एवं अनुसूचित जाति के राज्य प्रभारी रविन्द्र दलवी रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय प्रभारी राजेन्द्रप्रसाद बैरवा, डॉ. प्रहलाद रघु, सुल्तान दौसा एवं जिलाप्रमुख विनीता मीना मौजूद रहीं। अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया ने की। समारोह में बैरवा ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर के दिए हुए संविधान की रक्षा करें। मुख्य अतिथि ने डॉ. अम्बेडकर के बताए हुए मार्ग 'शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करोÓ के नारे को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान खतरे में है।
रिक्त पदों से शिक्षण कार्य प्रभावित
बामनवास. अमावरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के रिक्त पदों के चलते विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। विद्यार्थियों के अनुसार स्कूल में राजनीति विज्ञान एवं संस्कृत विषय के व्याख्याता तथा गणित विषय के वरिष्ठ अध्यापक सहित लेवल टू के दो शिक्षकों के पद रिक्त हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष, यूडीसी तथा सहायक कर्मचारी का पद भी रिक्त हैं। इससे विद्यालय का प्रशासनिक काम भी बाधित होता है। प्रधानाचार्य रमेश चंद मीना ने बताया कि विद्यालय में रिक्त पदों की समस्याओं को लेकर वे कई बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं।
Published on:
07 Oct 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
