
सरकार की ओर से चलाए जा रहे न्याय आपके द्वारा अभियान के तहत शुक्रवार को खानपुर बड़ौदा में लगी राजस्व लोक अदालत कमल माली के लिए वरदान साबित हुई।
उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव सिंह ने बताया कि कमल, बाबू, प्रभु व जगमोहन चारों भाई हैं। परन्तु खानपुर बड़ौदा की जमाबंदी में एक भूमि तीन भाई व मां के नाम से दर्ज है। इसे लेकर कमल माली कार्यालयों के चक्कर काट रहा था।
लोक अदालत में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कमल का नाम उसकी मां व भाईयों के साथ दर्ज कराने के आदेश जारी किए गए। इस आदेश को पाकर कमल का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
