scriptLunar Eclipses 2022: last Chandra Grahan of the year will be inauspicious for these 4 zodiac signs | Lunar Eclipses 2022: साल का आखिरी Chandra Grahan इन 4 राशियों के लिए रहेगा अशुभ | Patrika News

Lunar Eclipses 2022: साल का आखिरी Chandra Grahan इन 4 राशियों के लिए रहेगा अशुभ

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 08, 2022 03:02:42 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण मंगलवार को लगेगा। ऐसे में मंगलवार को दिनभर जिले के मंदिरों व देवालयों के पट बंद रहेंगे। मां कामाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान अध्यक्ष पण्डित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि आखिरी चन्द्रग्रहण चंद्रोदय के साथ शाम 5 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा।

chandra grahan

सवाईमाधोपुर। साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण मंगलवार को लगेगा। ऐसे में मंगलवार को दिनभर जिले के मंदिरों व देवालयों के पट बंद रहेंगे। मां कामाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान अध्यक्ष पण्डित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि आखिरी चन्द्रग्रहण चंद्रोदय के साथ शाम 5 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा। जिसका मोक्ष शाम 6 बजकर 19 मिनट पर दुर्लभ छाया से शाम 7 बजकर 26 मिनट पर निकलेगा। इसका सूतक सुबह 5 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा। इस समय भारत में दिन रहेगा। जिससे भारत में यह ग्रहण कष्ट के रूप में दिखाई देगा।

शास्त्री ने बताया कि ग्रहण से मेष, वृष, कन्या, मकर अशुभ, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशि के लिए शुभ रहेगा। वहीं सिंह, तुला, धनु, मीन सामान्य मध्यम है। ग्रहण कार्तिक मास में पड़ रहा है। जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और जनमानस में रोग जनित प्रकोप हो सकता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.