2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन माह में शिवाड़ के प्रसिद्ध घुश्मेश्वर महादेव मंदिर में शिवालय सरोवर की महाआरती आज

प्रतिभाओं का भी होगा सम्मान: घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट व शिवाड़ समाज जयपुर का संयुक्त आयोजन  

less than 1 minute read
Google source verification
 Ghushmeshwar Mahadev

Ghushmeshwar Mahadev

शिवाड़. सावन माह में शिवाड़ के प्रसिद्ध घुश्मेश्वर महादेव मंदिर ( Ghushmeshwar Mahadev ) में इन दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर-हर बम-बम और जय घुश्मेश्वर नाथ की घोष के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवाड़ में पवित्र शिवालय सरोवर की महाआरती का आयोजन 10 अगस्त शाम 6 बजे होगा।

घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट और शिवाड़ समाज जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाआरती की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शिवाड़ समाज जयपुर के प्रवक्ता कुमुद कुमार जैन ने बताया कि महाआरती शिवालय सरोवर के दशहरा मैदान वाले छोर पर होगी। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु हाथ में दीपक लिए इस पवित्र सरोवर की आरती करेंगे। इस मौके पर शिवाड़ के घुश्मेश्वर वेद विद्यालय के छात्र मंत्रोच्चार करेंगे। इससे पहले मुख्य बाजार के दूसरे छोर पर स्थित कल्याण जी मंदिर से संगीतमय शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शोभायात्रा शिवाड़ के मुख्य बाजार से होती हुई शिवालय सरोवर पहुंचेेगी। शिवालय सरोवर का पौराणिक महत्व भी है। ऐसी मान्यता है कि घुश्मा नामक ब्राह्मणी की भक्ति से प्रसन्न होकर ही भगवान शंकर यहां बारहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में अवस्थित हुए थे। घुश्मा इसी पवित्र सरोवर में प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग की पूजा कर विसर्जित करती थी। तालाब की खुदाई के दौरान यहां मिले असंख्य शिवलिंग इस मान्यता की पुष्टि करते हैं।


प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा
शिवाड़ समाज जयपुर की ओर से 10 अगस्त को ही सुबह प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। शिवाड़ की अन्य प्रतिभाओं को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शिवाड़ के राजकीय आदर्श सीनियर सैकण्डरी स्कूल में होगा।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग