11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य जोन

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मौजूदा पर्यटन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह व शाम दोनों पारियों को मिलाकर दो हजार से अधिक पर्यटकों ने पार्क भ्रमण किया। वहीं शनिवार से मुख्य जोन तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ranthambhore

सवाईमाधोपुर/ पत्रिका. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मौजूदा पर्यटन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह व शाम दोनों पारियों को मिलाकर दो हजार से अधिक पर्यटकों ने पार्क भ्रमण किया। वहीं शनिवार से मुख्य जोन तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे। सुबह की पारी में 32 कैंटर व 65 जिप्सी व शाम की पारी में 30 कैंटर व 70 जिप्सियों से पर्यटकों को भ्रमण पर भेजा गया। सुबह की पारी में भ्रमण पर गए पर्यटकों को रणथम्भौर के जोन दो के गंधार देह इलाके में बाघिन टी-60 के दीदार हुए। इसी प्रकार जोन एक पर बाघिन टी-105 यानी नूरी सुल्तानपुर चौकी के पास पर्यटकों को नजर आई। बाघिनों की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद किया। इसी प्रकार शाम की पारी में भ्रमण पर गए पर्यटकों को भी रणथम्भौर बाघ परियोजना के विभिन्न जोनों में बाघ- बाघिनों के दीदार हुए।

यह भी पढ़ें : सावधान! साइबर ठगी का नया पैंतरा, बिना किसी लिंक या ओटीपी के बैंक खातों से डेढ़ लाख रुपए पार


बारिश ने मजा किया किरकिरा
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आम तौर पर सुहाने मौसम में बाघ बाघिनों की साइटिंग आसानी से हो जाती है, लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो जाने के कारण सीजन के अंतिम दिन अपेक्षाकृत पर्यटकों को कम साइटिंग हुए। साथ ही बारिश के चलते पर्यटकों को भ्रमण के दौरान परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में नए जिलों के गठन के बाद शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए मची खलबली


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग