सवाई माधोपुरPublished: Jul 01, 2023 02:35:41 pm
Kirti Verma
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मौजूदा पर्यटन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह व शाम दोनों पारियों को मिलाकर दो हजार से अधिक पर्यटकों ने पार्क भ्रमण किया। वहीं शनिवार से मुख्य जोन तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे।
सवाईमाधोपुर/ पत्रिका. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मौजूदा पर्यटन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह व शाम दोनों पारियों को मिलाकर दो हजार से अधिक पर्यटकों ने पार्क भ्रमण किया। वहीं शनिवार से मुख्य जोन तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे। सुबह की पारी में 32 कैंटर व 65 जिप्सी व शाम की पारी में 30 कैंटर व 70 जिप्सियों से पर्यटकों को भ्रमण पर भेजा गया। सुबह की पारी में भ्रमण पर गए पर्यटकों को रणथम्भौर के जोन दो के गंधार देह इलाके में बाघिन टी-60 के दीदार हुए। इसी प्रकार जोन एक पर बाघिन टी-105 यानी नूरी सुल्तानपुर चौकी के पास पर्यटकों को नजर आई। बाघिनों की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद किया। इसी प्रकार शाम की पारी में भ्रमण पर गए पर्यटकों को भी रणथम्भौर बाघ परियोजना के विभिन्न जोनों में बाघ- बाघिनों के दीदार हुए।