scriptलोगों को स्वच्छता के प्रति करें जागरूक | Make people aware of cleanliness | Patrika News

लोगों को स्वच्छता के प्रति करें जागरूक

locationसवाई माधोपुरPublished: May 22, 2019 01:01:36 pm

Submitted by:

rakesh verma

लोगों को स्वच्छता के प्रति करें जागरूक

कार्यशाला में उपस्थित संभागी।

सवाईमाधोपुर में आयकर विभाग कार्यालय के पास एक मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित संभागी।

सवाईमाधोपुर. आयकर विभाग कार्यालय के पास एक मैरिज गार्डन में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत शौचालय निर्माण तकनीकी सुधार (रेट्रोफिटिंग) पर कुशल कारीगर एवं स्वच्छताग्राही डीआरजी की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ.एसपीसिंह व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का आगाज किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने स्वच्छता ग्राही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। वहीं इसे अभियान व मिशन मोड में लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने को कहा। राजमिस्त्रियों, स्वच्छताग्राहियङ्क्ष व डीआरजी को दो गड््ढे वाले शौचालय निर्माण के निर्देश दिए। कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि कम लागत एवं दो गड््ढों वाले शौचालय निर्माण करने से मानव मल का सुरक्षित निदान सम्भव है। इसमें एक गड्ढे के भर जाने पर जक्शन चेम्बर से दूसरे गड्ढे की ओर मल का प्रवाह कर दिया जाता है। इससे दूसरे गड्ढे के भरने तक पहले वाले गड्ढे से कीमती खाद बन जाती है।

इसका उपयोग भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए किया जाता है। विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा ने बताया कि दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला में तकनीकी ट्रेनर पावर पोइन्ट प्रेजेन्टेशन से जानकारी देंगे। वहीं विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर फील्ड में प्रायोगिक कार्य करवा कर कारीगरों को ट्रेनिंग देंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिला परियोजना समन्वयक बलवन्त सिंह, अधिशासी अभियंता भगवान सहाय बैरवा, शक्ति वर्धन, ग्राम पंचायतों के कारीगरों स्वच्छाग्राही व डीआरजी ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो