
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान: बाघ के हमले से बकरियां चरा रहे युवक की दर्दनाक मौत
सवाईमाधोपुर.
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान ( Ranthambore National Park ) की खण्डार रेंज में एक बार फिर बाघ के हमले ( tiger attack ) में एक जने की मौत ( death in tiger attack ) का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक चिरंजी लाल गुर्जर सुबह जंगल में बकरी चराने गया था, लेकिन देर शाम तक भी नहीं लौटा। ऐसे में ग्रामीण उसको ढूंढने के लिए जंगल गए, तो वहां उसका शव मिला। ग्रामीण शव को लेकर गांव आए। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी।
बकरी चरा रहा था चिंरजीलाल ( sawai madhopur news )
इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि अब तक बाघ की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ नाले में छुपा बैठा था। पास में ही बकरी चरा रहे चिंरजीलाल पर उसने हमला कर दिया।
शाम को लौट आई बकरियां
जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे बकरियां गांव में लौट आई, लेकिन चिरंजी नहीं लौटा। इसके बाद ग्रामीणों ने जंगल मेंं उसकी तलाश शुरू की। रात करीब आठ बजे ग्रामीणों को जंगल में उसका शव मिला।
इनका कहना है...
खण्डार के फरिया क्षेत्र में बाघ के हमले में एक जने की मौत की सूचना है। वन विभाग की टीम मौके पर है। बाघ कौनसा है अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है।
- मुकेश सैनी, उपवन संरक्षक, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
22 Sept 2019 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
