scriptकरवा चौथ की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन, भक्तों की सुरक्षा सहित सुविधा के लिए हुई चर्चा | Meeting organized preparation of Karva Chauth | Patrika News

करवा चौथ की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन, भक्तों की सुरक्षा सहित सुविधा के लिए हुई चर्चा

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 13, 2019 07:01:00 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

करवा चौथ की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन, भक्तों की सुरक्षा सहित सुविधा के लिए हुई चर्चा

करवा चौथ की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन, भक्तों की सुरक्षा सहित सुविधा के लिए हुई चर्चा

चौथकाबरवाड़ा. बैठक में मौजूद ट्रस्ट पदाधिकारी।

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में रविवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करवा चौथ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। ट्रस्ट कोषाध्यक्ष मोहन लाल सैनी ने बताया कि 17 अक्टूबर को करवा चौथ है। ऐसे में बैठक में लोगों की सुविधा तथा सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। सुरक्षा के लिए माता मंदिर पर अतिरिक्त पुलिस के जवानों के साथ ही चौथ माता ट्रस्ट की ओर से भी निजी सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे। मंदिर परिसर के दर्जनभर से अधिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
मंदिर की होगी विशेष सजावट
बैठक में ट्रस्ट मंत्री श्रीदास सिंह ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से करवा चौथ पर माता मंदिर की विशेष सजावट होगी। इसके साथ ही जगह जगह प्याऊ लगाकर पेयजल की सुविधा रहेगी। वाहन पार्किंग का टेंडर ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत की बैठक में कर दिया गया है। बड़े वाहनों का कस्बे में प्रवेश नहीं होगा। इसके साथ ही अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में चौथ माता ट्रस्ट सदस्य शक्ति सिंह, सुरेन्द्र नागर, कमल सैनी, गणेश लाल माली आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो