
सवाईमाधोपुर। राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के सवाईमाधोपुर जिले में गंगापुर सिटी के बड़ी उदेई गांव में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की पानी की टंकी से कूद जाने पर मौत हो गई।
समझाने की काफी कोशिश की गई
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय रामचरण जांगिड़ सुबह गांव में चंबल का पानी लाने की मांग करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया। लोगों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और आखिर में जय श्रीराम का नाम लेते हुए टंकी से छलांग लगा दी।
मानसिक रूप से कमजोर था
रामचरण को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुुुलिस नेे शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि रामचरण मानसिक रूप से कमजोर था। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति बहन के गांव आया हुआ था, जहां पानी की टंकी से कूदने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
Updated on:
01 Sept 2020 08:07 am
Published on:
28 Aug 2020 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
