-1492880832.jpg?w=800)
Plantation and painting competition
संस्था समन्वयक गोवर्धन मीना ने बताया कि इसमें पौधरोपण व चित्रकला प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से पृथ्वी के दोहन को समझाया तो कुछ ने पृथ्वी की वर्तमान स्थिति चित्रों के माध्यम दिखाई।प्रतियोगिता में प्रथम सोनू सैनी, द्वितीय अखलेश मीना, तृतीय स्थान पर अमन गौड रहे। बरसात के दिनों में अधिक से अधिक पौधे लगाने का व पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान रणथम्भौर बाघ परियोजना के तालड़ा रेन्जर भरत लाल मीना व बालकिशन सैनी, हीरालाल मीना, अजय सैनी, कालूराम मीना, संजय गौड़ आदि मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
