
रीना प्रजापत
Real Life Success Story : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन का परिणाम 13 फरवरी को जारी कर दिया। दस शिफ्ट में हुई परीक्षा में 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए। सवाईमाधोपुर जिले के खण्डार उपखंड क्षेत्र के नायपुर की रीना प्रजापत पुत्री रामचरण प्रजापत ने हाल ही में संपन्न हुई जेईई मेंस परीक्षा में 99.154 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रीना ने बताया कि उसने अपनी पढ़ाई सरकारी विद्यालय में की। कक्षा 10 वीं में भी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। मुख्यमंत्री कन्या सहयोग योजना के तहत सीकर में रहकर कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके बाद सीकर से ही नीट की परीक्षा की तैयारी करते हुए जेईई मेंस की परीक्षा में 99.154 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रीना के पिताजी किसान हैं, जो गत 6 साल से लकवे से ग्रस्त हैं। रीना की माता कृषि कार्य कर बेटी को पढ़ा रही है।
वहीं सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी, प्रिंस के ध्रुव श्रीवास्तव ने कक्षा 12वीं के साथ 99.88 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। मूलत: रामपुरा, कोटा निवासी ध्रुव के पिता मनीष श्रीवास्तव शिक्षक हैं, माता पूनम श्रीवास्तव गृहिणी हैं। ध्रुव ने कक्षा 8वीं से 10वीं प्रिंस एकेडमी से एवं कक्षा 11वीं व 12वीं पीसीपी फाउंडेशन कोर्स से की है।
Published on:
15 Feb 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
