scriptNational Chambal Sanctuary is only aquatic sanctuary in country passing through three states. | Rajasthan : जलीय जीवों का सुपर ट्यूरिस्ट सेंटर बनने की राह पर घड़ियाल अभयारण्य, ये है खासियत | Patrika News

Rajasthan : जलीय जीवों का सुपर ट्यूरिस्ट सेंटर बनने की राह पर घड़ियाल अभयारण्य, ये है खासियत

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 21, 2023 11:51:48 am

Submitted by:

Kirti Verma

वन व पर्यटन विभाग की ओर से प्रयास किए जाएं तो राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा के बीच स्थित राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य जलीय जीवों का एक नया सुपर ट्यूरिस्ट सेंटर बन सकता है।

swm.jpg

सवाईमाधोपुर. वन व पर्यटन विभाग की ओर से प्रयास किए जाएं तो राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा के बीच स्थित राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य जलीय जीवों का एक नया सुपर ट्यूरिस्ट सेंटर बन सकता है। सवाईमाधोपुर में चम्बल में बोटिंग से पर्यटन भी किया जा रहा है। लेकिन बोटिंग के अलावा भी यहां पर्यटकों को नाइट वाटर सफारी, नाइट स्टे, रिवर फ्रंट आदि कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती है, ताकि पर्यटन में इजाफा हो सके। राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य सवाईमाधोपुर जिले में आता है। राजस्थान में अभयारण्य का मुख्यालय पहले सवाईमाधोपुर में था, हालांकि अब इसको धौलपुर कर दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.