नीलकण्ठ ग्रीन पार्क का हुआ लोकार्पण
नीलकण्ठ ग्रीन पार्क का हुआ लोकार्पण

शिवाड़. स्टेशन रोड पर नवनिर्मित नीलकण्ठ पार्क का सोमवार शाम साढ़े सात बजे मुख्य अतिथि कोटा संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने लोकार्पण किया। इस दौरान लोगों ने उत्साह से भाग लिया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। जिस प्रकार हम बच्चो की परवरिश करते है, उसी प्रकार हमें पेड़-पौधों की परवरिश करनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस दौरान पार्क में सहयोग करने वाले भामाशाहों व बागवान को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता कर रहे जिला कलक्टर पीसी पवन ने पार्क के सौंन्दर्यरण की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन, समाजसेवी ओपी गुप्ता, सरपंच गीतादेवी शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले शाम पंाच बजे कोटा संभागीय आयुक्त केसी वर्मा व जिला कलक्टर पीसी पवन ने श्रीघुश्मेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद पार्क का लोकार्पण करने पहुंचे। इस अवसर पर घुश्मेशवर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, पार्क निर्माण समिति अध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार जैन, ट्रस्ट पदाधिकारी लोकेन्द्रसिंह, शम्भू मिश्रा सहित ट्रस्ट पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में दुर्गाशंकर पारीक, श्यामसुन्दर गुप्ता, तेजकरण सोनी, सुरेन्द्र जैन, गोवर्धनसिंह राजावत, पूर्व सरपंच गंभीरमल जैन, अशोक जैन आदि मौजूद थे।
सौन्दर्यकरण से हुए प्रभावित
स्टेशन रोड पर नवनिर्मित नीलकण्ठ ग्रीन पार्क की हरियाली पर मुख्य अतिथियों ने प्रशंसा की। इसके अलावा बच्चो के मनोरंजन के लिए लगे झूले भी लगे है। यहां सुबह-शाम यहां आसपास कॉलोनियों के बच्चे व लोग झूले व पार्कों में टहलते आते है। संभागीय आयुक्त कोटा केसी वर्मा ने हरे-भरे पौधे देखकर कार्यों की सराहना की।
दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को यहां पार्क लोकार्पण के अलावा रात को दशहरा मैदान में भजन संध्या हुई। इसमें कोटा, जयपुर, हाड़ौती, टोंक आदि की गायक पार्टियों ने प्रस्तुतियां दी। देर रात तक शिव भजनों में श्रोता झूमते रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज