
खण्डार क्षेत्र के एक गांव में ट्रांसफार्मर उतारते विद्युत निगम कर्मचारी।
खण्डार. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाखा बकाया वसूली को लेकर अभियान जारी है। निगम कर्मचारियों ने सोमवार को ५ केवी, १६केवी, २५ केवी सिंगल फेस के ट्रांसफार्मरों को उतारा।
इस दौरान बोहना में १ लाख २५ हजार , गंडावर में ६ लाख ७५ हजार, मीणा खेड़ी में ५० हजार, बड़ौद मीणा बस्ती में ८ लाख ३५ हजार व बैरवा बस्ती में ३ लाख २५ हजार रुपए बकाया राशि ट्रांसफार्मर उतारे गए। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता सत्यनारायण मीना, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र मीना, राहुल मंगल , रामकेश आदि टीम के साथ थे।
बीडीओ का पद भरने की मांग
सवाईमाधोपुर. आम आदमी पार्टी किसान मोर्चा के लड््डूलाल मीना ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर चौथकाबरवाड़ा पंचायत समिति में विकास अधिकारी के खाली पद पर बीडीओ लगाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जब से चौथकाबरवाड़ा पंचायत समिति का गठन हुआ है, तब से आज तक कई विकास अधिकारी बदले गए है।
विकास अधिकारी के अभाव में पंचायत समिति में कार्य ठप है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के वेतन रुके हैं, लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त नहीं मिल रही है। वृद्धावस्थ पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने रिक्त बीडीओ का पद शीघ्र भरवाने की मांग की।
दिनों दिन बढ़ रहा तापमान
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में गर्मी ने दस्तक दे दी है। सूर्यदेव के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। इससे तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। रातों में भी तापमान बढ़ रहा है। गर्मी की दस्तक के साथ ही दुपहिया वाहन चालक दोपहर के समय सूरज की तपिश से बचने के लिए मुंह ढककर निकलने लगे हैं। घरों में पंखे चलने लगे हैं। बाजार में पंखे कूलर फ्रिज आदि की मांग बढ़ गई है। वहीं लोगों का जायका बदलने लगा है। सवाईमाधोपुर.चांदणोली निवासी शिवराम मीना ने भाड़ौती सरपंच को ज्ञापन सौंपकर रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की।
Published on:
13 Mar 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
