3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान के इस जिले ने 7 बार कांग्रेस, 3 बार भाजपा तो 4 बार निर्दलीय के सिर बंधा जीत का सेहरा

Rajasthan Assembly Election 2023 : सवाईमाधोपुर विधानसभा के अस्तित्व में आने के बाद 1951 से 2018 तक हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार ने सबसे अधिक सात बार जीत दर्ज की है।

2 min read
Google source verification
rajasthan_election__1.jpg

सवाईमाधोपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : सवाईमाधोपुर विधानसभा के अस्तित्व में आने के बाद 1951 से 2018 तक हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार ने सबसे अधिक सात बार जीत दर्ज की है। वहीं तीन बार भाजपा व चार बार निर्दलीय, एक जनता पार्टी व एक जनता दल के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। अब सवाईमाधोपुर विधानसभा में इस बार जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो फिलहाल भविष्य के गर्त में है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में 19 दिव्यांग बूथ, 304 मतदान केन्द्रों की कमान महिलाओं और युवाओं को

सात बार जीते कांग्रेस प्रत्याशी
सवाईमाधोपुर विधानसभा के अब तक के चुनावों के आंकड़ों को देखें तो सबसे अधिक बार कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। 1951 में कांग्रेस के शिवदास गोयल, 1957 में कांग्रेस के मांगीलाल व आबिद अली, 1972 में फारुक हसन, 1998 में यास्मीन अबरार, 2008 में अलाउद्दीन आजाद व 2018 के चुनावों में दानिश अबरार ने जीत दर्ज की। विधानसभा चुनावों को लेकर सवाईमाधोपुर का इतिहास खासा रोचक रहा है। राजस्थान पुनर्गठन अधिनियम 1956 के कारण सवाईमाधोपुर विधानसभा से वर्ष 1957 में दो विधायक चुने गए। साल 1957 के चुनावों में मांगीलाल व आबिद अली विजयी हुए।

तीन बार भाजपा व चार निर्दलीय उम्मीदवार हुए विजयी
सवाईमाधोपुर विधानसभा से साल 1980 में भारतीय जनता पार्टी का खाता खुला। यहां से हंसराज शर्मा ने जीत दर्ज की। साल 2003 में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, 2013 में दिया कुमारी ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की। अब तक भाजपा सिर्फ तीन बार जीत दर्ज कर सकी है। वहीं सवाईमाधोपुर विधानसभा से चार बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। साल 1962 में रामसिंह, 1967 में हरिबल्लभ शर्मा, साल 1985 में मोतीलाल मीना, 1993 में नरेन्द्र कंवर ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें : भाजपा की सियासी चाल... घर में घेरो भाया, चांदना और धारीवाल

एक बार जनता पार्टी व जनता दल का उम्मीदवार जीता
सवाईमाधोपुर विधानसभा चुनावों में जनता पार्टी व जनता दल के उम्मीदवार ने भी एक.एक बार जीत का परचम लहराया। साल 1977 में जनता पार्टी के मंजूर अली ने जीत दर्ज की थी। इसी तरह साल 1990 में जनता दल के मोतीलाल मीना ने चुनाव जीता।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग