
Rajasthan New Districts: पिपलाई कस्बा स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में गंगापुर जिले को समाप्त किए जाने की संभावनाओं पर कड़ा रोष जताया। वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लेकर इसके खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात दोहराई। मुख्य अतिथि सांसद हरिश्चंद्र मीणा ने भी गंगापुर जिले को समाप्त करने के प्रति कड़ा ऐतराज व्यक्त किया। वहीं इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को 14 अक्टूबर को प्रस्तावित गंगापुर बंद में अधिकाधिक रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्षता घनश्याम झाडोली ने की। विधायक इन्द्रा मीणा ने भी बैठक में शिरकत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए प्रेरित किया। कहा कि सरकार गंगापुर जिले को समाप्त करने की तैयारी कर रही है। इसका मुकाबला सड़क पर करेंगे। बैठक में बाटोदा मण्डल अध्यक्ष रूपचंद मीणा, जाहिरा मण्डल अध्यक्ष ब्रजमोहन मीना, सुकार मंडल अध्यक्ष रामजीलाल सैन, पिपलाई मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, बिंजारी मण्डल अध्यक्ष विजयसिंह गुर्जर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष शिवचरन बैरवा ने भी भाजपा सरकार की विफलताओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
उधर, वहीं शहर मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें गंगापुरसिटी को यथावत जिला रखने को लेकर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद सर्व सम्मति से निर्णय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिलेगा। जिसमें गंगापुरसिटी को यथावत जिला बनाए रखने के बारे में मांग की जाएगी।
सभी कार्यकर्ता इस मामले में सक्रियता बनाए हुए है। बैठक में पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामसिंह खटाना, घनश्याम शर्मा, सतीश जैन, सत्यनारायण शर्मा, मिथिलेश व्यास, धनेश शर्मा, मुकेश शर्मा, हेमंत शर्मा, प्रदीप सरकार, अंजू जाटव, गोपाल दीक्षित, भानु पारीक, नरेश दुबे, मनमोहन बजाज, सुरेंद्र मित्तल, गोविंद गुप्ता, हेमेंद्र शर्मा, रामदुलारी जांगिड़, विष्णु शर्मा, दिलीप तिवाड़ी, गोरंती मीना व मंजू सिंहल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
Published on:
01 Oct 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
