19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: टाइगर कॉरिडोर की तैयारी, जल्द ही झीलों की नगरी तक गूंजेगी रणथम्भौर के बाघों की दहाड़

Rajasthan News: उदयपुर के वन विभाग की ओर से बस्सी के कनजर्वेशन रिजर्व से एक प्राकृतिक टाइगर कॉरिडोर को विकसित करने पर काम किया जा रहा है। इसके चलते रणथम्भौर के बाघ-बाघिनों से उदयपुर के जंगलों को भी आबाद करने की योजना है।

2 min read
Google source verification
tiger.jpg

Rajasthan News: उदयपुर के वन विभाग की ओर से बस्सी के कनजर्वेशन रिजर्व से एक प्राकृतिक टाइगर कॉरिडोर को विकसित करने पर काम किया जा रहा है। इसके चलते रणथम्भौर के बाघ-बाघिनों से उदयपुर के जंगलों को भी आबाद करने की योजना है। इस दिशा में उदयपुर वन विभाग की ओर से दस साल के मैनेजमेंट प्लान को लेकर एक प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। ऐसे में सब कुछ यदि योजना के हिसाब से हुआ तो आने वाले साल में प्रदेश को इस टाइगर कॉरिडोर की सौगात भी मिल जाएगी। बस्सी कनजर्वेशन रिजर्व में वर्तमान में पैंथर व अन्य कई प्रकार के वन्यजीवों का विचरण है।


ग्रासलैण्ड किया जाएगा विकसित
वन अधिकारियों ने बताया कि बस्सी से उदयपुर तक के जंगलों के प्राकृतिक कॉरिडोर तक ग्रासलैण्ड विकसित करने की योजना पर काम करने की योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही प्रस्ताव व रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भिजवाई जाएगी। सूत्रों की मानें तो इस योजना को अमली जामा पहनाने में करीब 50 करोड़ का खर्च आने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, आज से मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर!

इस तरह से जुड़ेगा रणथम्भौर से
वन अधिकारियों ने बताया कि रणथम्भौर से बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व और कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व तक एक प्राकृतिक टाइगर कॉरिडोर है। इस कॉरिडोर से पूर्व में भी कई बाघ बाघिन रणथम्भौर से निकलकर रामगढ़ विषधारी और फिर यहां से कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व तक रणथम्भौर के बाघ बाघिन पहुंच गए हैं। पूर्व में मुकुंदरा के जंगल से निकलकर एक बाघ भैसोरगढ वन क्षेत्र के जंगलों में पहुंच गया था। जबकि भैसोरगढ से बस्सी तक की दूरी करीब 25 किमी है। ऐसे में यदि यहां टाइगर कॉरिडोर को पूरी तरह से विकसित किया जाता है तो आने वाले समय में रणथम्भौर के बाघों की दहाड़ उदयपुर के जंगलों तक भी सुनाई दे सकती है।


प्राकृतिक टाइगर कॉरिडोर को विकसित करने की दिशा में योजना बनाई जा रही है। इसके लिए दस साल का मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में देश में बाघों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में भविष्य में टेरेटरी की तलाश को लेकर इस ओर आने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
राजकुमार जैन, सीसीएफ, उदयपुर

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने लिए थे ये 7 बड़े फैसले, अब भजनलाल सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग